भारत में परफॉर्म करेगा रॉक बैंड यू2
संगीत | 18 Sep 2019, 5:13 PMआयरिश रॉक बैंड यू2 दिसंबर में भारत में परफॉम करेगा। भारत में यह उसकी पहली परफॉर्मेस होगी। बैंड अपने मशहूर 'यू2 : द जोशुआ ट्री टूर' टूर को 1987 के अपने इसी नाम के एल्बम का जश्न मनाने के लिए भारत में लाने को तैयार है।