जवानी जानेमन : ओले ओले 2.0 में दिखा सैफ अली खान का पुराना स्वैग, एनर्जी से भरपूर दिखे
संगीत | 22 Jan 2020, 12:41 PMजवानी जानेमन में सैफ ने पुराने गाने ओले ओले को रिक्रिएट जरूर किया है लेकिन उनका अंदाज और स्वैग वही पुराना है। इस गाने में भी सैफ का दिलफेंक और मस्त अंदाज नजर आया है।