कैरी मिनाटी का नया रैप सॉन्ग 'यलगार' हुआ रिलीज, यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक विवाद में ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
संगीत | 06 Jun 2020, 7:52 AMइस वीडियो में कैरी मिनाटी रैप करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से उन लोगों पर निशाना साधा है, जिनको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और जिन्होंने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।