अली गोनी और जैस्मीन भसीन के लिए राहुल वैद्य रिलीज करेंगे गाना, सिंगर ने शेयर किया पोस्टर
संगीत | 24 May 2021, 10:36 PMदेश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 के दौरान हमें देखने को मिला कि सिंगर राहुल और अली गोनी के बीच काफी घनिष्ठता नजर आई। शो के दौरान अली गोनी और राहुल वैद्य की दोस्ती एक मिसाल बन गई।