Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Lakk Boom Boom Video Song: युविका चौधरी का म्यूजिक वीडियो 'लक्क बूम बूम' हुआ रिलीज

Lakk Boom Boom Video Song: युविका चौधरी का म्यूजिक वीडियो 'लक्क बूम बूम' हुआ रिलीज

Yuvika Chaudhary song Lakk Boom Boom: ‘लक्क बूम बूम’ की शूटिंग बैंकॉक में सिर्फ 18 घंटे में पूरी की गई। यह एक बहुत ही पेपी सॉन्ग है जिस की धुन पर हर कोई थिरकना चाहेगा ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 28, 2019 15:31 IST

मुंबईयुविका चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो 'लक्कड बूम बूम' रिलीज हो गया। इस वीडियो में सिंगिंग डेब्यू करने वाले गायक ईशान खान के साथ सतविंदर नूर और अभिनव शेखर भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में ट्रैडिशनल म्यूजिक के साथ-साथ पॉप म्यूजिक का तड़का भी है। इंडीपॉप म्यूजिक का बेहतरीन मिश्रण शायद आपने इससे पहले आपने ना देखा। युविका चौधरी ने इस गाने में चार चांद लगा दिया है। वहीं रैप करते हुए अभिनव शेखर भी आपका दिल जीत लेंगे। गाने को वर्षा कुकरेजा, जीतेश राकेजा और बिंद्रा लालीवाला ने निर्मित किया है, जबकि गाने का म्यूजिक अंजन भट्टाचार्य ने दिया है।

ईशान खान ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा- ‘लक्क बूम बूम’ मेरा पहला गाना है, मैं इसके जरिये भारतीय संगीत उद्योग में अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहा हु और अपना एक स्थान बनाने के लिए तत्पर हूं। उम्मीद करता हु को श्रोताओ को और दर्शको को इस सॉन्ग के जरिये खुश करने में कामयाब रहूँगा। 

लक्क बूम-बूम गाना बीलाइव का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। ‘लक्क बूम बूम’ की शूटिंग बैंकॉक में सिर्फ 18 घंटे में पूरी की गई। यह एक बहुत ही पेपी सॉन्ग है जिस की धुन पर हर कोई थिरकना चाहेगा ।

इसे भी पढ़ें-

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर क्यों शेयर की पति निक जोनस संग फोटोशॉप की हुई तस्वीर

ज्योतिषियों के कहने पर बदली गई सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर रिलीज की तारीख!

अक्षय कुमार ने मां के साथ शेयर किया वीडियो, तो पत्नी ट्विंकल ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement