Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Watch: 'पार्टनर' से 'दबंग 2' तक, वाजिद खान ने इन बॉलीवुड फिल्मों के हिट गानों को दी थी अपनी आवाज

Watch: 'पार्टनर' से 'दबंग 2' तक, वाजिद खान ने इन बॉलीवुड फिल्मों के हिट गानों को दी थी अपनी आवाज

साजिद वाजिद ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) में पहली बार काम किया था। इसके बाद 1999 में उन्होंने सोनू निगम के एल्बम दीवाना में म्यूजिक दिया, जिसका गाना दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है काफी हिट हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 01, 2020 8:46 IST
वाजिद खान का हार्ट अटैक से निधन
Image Source : TWITTER: @PRASAD_GARBHE वाजिद खान का हार्ट अटैक से निधन

बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो उस्ताद शराफत अली खान के बेटे थे, जो मशहूर तबला वादक थे। साजिद वाजिद ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (1998) में पहली बार काम किया था। इसके बाद 1999 में उन्होंने सोनू निगम के एल्बम दीवाना में म्यूजिक दिया, जिसका गाना दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है काफी हिट हुआ था। इसी साल उन्होंने हैलो ब्रदर मूवी के गाने हटा सावन की घटा, चुपसे से कोई आएगा और हैलो ब्रदर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया। वाजिद ने बॉलीवुड के कई गानों को भी अपनी आवाज दी है, जो हिट हैं। 

फिल्म: पार्टनर

गाना: डू यू वॉना पार्टनर

मशहूर कंपोजर वाजिद खान का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे​

फिल्म: वॉन्टेड
गाना: जलवा 

फिल्म: दबंग
गाना: हमका पीनी है

फिल्म: राउड़ी राठौड़
गाना: चिं ता ता चिता चिता

मशहूर कंपोजर वाजिद खान का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर जताया दुख

फिल्म: एक था टाइगर
गाना: माशाअल्लाह

फिल्म: दबंग 2
गाना: पांडे जी सीटी

बतौर म्यूजिक डायरेक्टर

बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद ने पागलपंती, दबंग 3, सत्यमेव जयते, जुड़वा 2, सिंह इज ब्लिंग, हीरोपंती, मैं तेरा हीरो, जय हो, बुलेट राजा, दबंग 2, एक था टाइगर, हाउसफुल 2, राउड़ी राठौड़, नो प्रॉब्लम, दबंग, हैलो, वेलकम, पार्टनर, मुझसे शादी करोगे और बागी सहित कई मूवीज के हिट गानें दिए हैं।

Pics: बॉलीवुड में हिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी, तस्वीरों में देखिए दोनों भाईयों की बॉन्डिंग

बतौर लिरिसिस्ट

साजिद वाजिद ने बतौर लिरिसिस्ट बाकी सब फर्स्ट क्लास है (जय हो), फेवीकोल से (दबंग 2), ले ले मजा ले (वॉन्टेड) सहित कई गानों में काम किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement