Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. शकुंतला देवी का नया गाना 'पहेली' हुआ रिलीज, विद्या बालन बेस्ट मां के रूप में आईं नजर

शकुंतला देवी का नया गाना 'पहेली' हुआ रिलीज, विद्या बालन बेस्ट मां के रूप में आईं नजर

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'शकुंतला देवी' से आज एक नया गीत 'पहेली' रिलीज कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 27, 2020 15:25 IST
शकुंतला देवी का नया गाना 'पहेली' हुआ रिलीज,विद्या बालन बेस्ट मां के रूप में आईं नजर
Image Source : INSTAGRA,/BALANVIDYA शकुंतला देवी का नया गाना 'पहेली' हुआ रिलीज,विद्या बालन बेस्ट मां के रूप में आईं नजर

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'शकुंतला देवी' से आज एक नया गीत 'पहेली' रिलीज कर दिया है। इस गाने का चित्रण शकुंतला देवी द्वारा अपनी बेटी के साथ साझा किए गए अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द किया गया है -एक ऐसा रिश्ता जिसे केवल वे दोनों ही समझ सकते हैं। इस खूबसूरत गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है, जो सचिन-जिगर द्वारा संगीतबद्ध और प्रिया सरैया द्वारा लिखित है।

मां पहेली दुनिया की सभी बहादुर माताओं और अद्भुत बेटियों को समर्पित एक गीत है, जो प्यार, दोस्ती और बलिदान का रिश्ता साझा करती हैं।

'दिल बेचारा' के लिए आदित्य नारायण ने गाया गाना, कहा- कभी नहीं सोचा था कि...

अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखित है, जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं। 31 जनवरी को दुनियाभर में 200 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए बिलकुल तैयार है।

एआर रहमान के बाद इस ऑस्कर विनर का छलका दर्द, बोले- 'मुझसे कहा गया कि हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है...'

इनपुट आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement