Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Video: नदीम-श्रवण के क्लासिक सॉन्ग 'एक बेवफा' के नए वर्जन में नजर आईं क्रिस्टल डीसूजा

Video: नदीम-श्रवण के क्लासिक सॉन्ग 'एक बेवफा' के नए वर्जन में नजर आईं क्रिस्टल डीसूजा

भरत गोयल द्वारा दोबारा तैयार किए इस गाने में प्यार और विश्वासघात की कहानी नजर आ रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 06, 2021 16:00 IST
Krystle Dsouza
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB  नदीम-श्रवण के क्लासिक सॉन्ग 'एक बेवफा' के नए वर्जन में नजर आईं क्रिस्टल डीसूजा

संगीतकार नदीम-श्रवण क्लासिक गाने 'एक बेवफा' के रीक्रिएटेड वर्जन में क्रिस्टल डीसूजा नजर आ रही हैं। भरत गोयल द्वारा दोबारा तैयार किए इस गाने में प्यार, वासना और विश्वासघात की कहानी नजर आ रही है। डेब्यू सिंगर समीर खान ने गाना गाया है और कौशल किशोर द्वारा लिखे गए ट्रैक में प्रभावशाली संगीत है इस वीडियो में क्रिस्टल डीसूजा के अलावा सिद्धार्थ गुप्ता और अक्षय खड़ोदिया भी नजर आ रहे हैं। 

RRR के कलाकारों  - आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फैंस से की ये खास गुहार

आइकॉनिक ट्रैक को फिर से बनाने के अनुभव के बारे में बात करते हुए, भरत कहते हैं, "एक प्रतिष्ठित गीत का रिक्रिएशन करना हमेशा एक चुनौती है, क्योंकि आपको न केवल प्रोडक्शन के साथ न्याय करने की जरूरत है, बल्कि रचना और रचनात्मक हिस्सा भी  संभालना है।  खासकर जब पुराने ट्रैक को बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए यह एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमने अपनी पूरी कोशिश की और हम जो हासिल करने में कामयाब रहे, उससे हम काफी खुश हैं। ” 

कोरोना काल में कैसे रखें खुद को फिट और तंदुरुस्त, इन फिल्मी हस्तियों ने शेयर किए जरूरी टिप्स

गाने में क्रिस्टल बेहद खूबसूरत लग रही हैं और गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। देखिए गाना-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement