Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. फिल्म 'सुपर 30' में उदित नारायण ने गाना गाया, ओरिजनल आनंद कुमार ने की तारीफ

फिल्म 'सुपर 30' में उदित नारायण ने गाना गाया, ओरिजनल आनंद कुमार ने की तारीफ

'सुपर 30' में बॉलीवुड के बेहतरीन गायक उदित नारायण ने 'जुगरफिया' गीत गाया है, जो बिहार के लोगों को काफी पसंद आएगा। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2019 23:34 IST
सुपर 30
Image Source : INSTAGRAM सुपर 30

पटना: चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की जीवनी पर बनी फिल्म सुपर 30 का एक रोमांटिक गाना बिहार के मिथिलांचल के रहने वाले पाश्र्वगायक उदित नारायण ने भी गाया है। सुपर 30 के संस्थापक आनंद इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। आनंद ने बुधवार को कहा कि ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' में बॉलीवुड के बेहतरीन गायक उदित नारायण ने 'जुगरफिया' गीत गाया है, जो बिहार के लोगों को काफी पसंद आएगा। 

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए यह प्रसन्नता की बात की है कि सुपर 30 पर बनी फिल्म के गाने में बिहार के ही एक गायक ने अपनी आवाज दी है। 

फिल्म में 'जुगरफिया' गाना उदित नारायण की आवाज में है। इस गाने को उदित नारायण के साथ पाश्र्वगायिक श्रेया घोषाल ने भी अपनी आवाज दी है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस फिल्म में संगीत अजय-अतुल का है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement