Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू फिर से रिएलिटी शो में आएंगे नजर

उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू फिर से रिएलिटी शो में आएंगे नजर

उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू एक आगामी टीवी रियलिटी शो के माध्यम से एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं।

Written by: IANS
Published : February 20, 2020 10:13 IST
udit narayan alka yagnik and kumar sanu
उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू

बॉलीवुड के उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू एक आगामी टीवी रियलिटी शो के माध्यम से एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं। इन गायकों को खासकर सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है। ये जल्द ही रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।

शो को यहां बुधवार को लॉन्च किया गया। संगीत की शाम के दौरान शो के मेजबान मनीष पॉल ने मेंटर्स का परिचय दिया।

इस दौरान गायक उदित ने कहा, "यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि मेरी करीबी दोस्त अलका याग्निक और कुमार सानू के साथ काम करने का मौका मिला। अतीत में हमने एक साथ बहुत काम किया है। हम तीनों का साथ आना आइकॉनिक है।"

वहीं कुमार सानु ने कहा, "ऐसी कई यादें और घटनाएं हैं, जिसका खुलासा हम शो के दौरान करेंगे। यह दिलचस्प होने वाला है।"

याग्निक

यह शो 29 फरवरी से जी टीवी पर प्रसारित होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement