Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. फ़िल्म 'छिछोरे' का नया गाना 'वो दिन' हुआ रिलीज, बीते दिनों की खूबसूरत यादें हो जाएंगी ताज़ा!

फ़िल्म 'छिछोरे' का नया गाना 'वो दिन' हुआ रिलीज, बीते दिनों की खूबसूरत यादें हो जाएंगी ताज़ा!

 'छिछोरे' का नया गाना 'वो दिन' आपको पुरानी यादें याद आ जाएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 26, 2019 18:43 IST
फ़िल्म 'छिछोरे' का नया...
फ़िल्म 'छिछोरे' का नया गाना 'वो दिन' हुआ रिलीज

मुंबई: फ़िल्म 'छीछोरे' का नया गाना 'वो दिन' रिलीज हो गया है। इस गाने के साथ बीते दिनों की खूबसूरत यादों को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए।  छिछोरे के निर्माताओं ने आज फ़िल्म से नया गाना रिलीज कर दिया है जिसे देखकर आपको के जहन में भी कॉलेज के यादगार दिनों की फिर से ताज़ा हो जाएंगी।

'वो दिन' एक स्लो म्यूजिक है जिसकी कड़वी-मीठी थीम आपको कॉलेज के अच्छे पुराने दिनों की याद दिला देगी। गाने में कॉलेज के दिनों की हर खट्टी-मीठी यादों को संजोया गया है; दोस्त बनाने से लेकर ब्रेकअप, क्लास बंक करना और झगड़े में फंसना, सब कुछ इस गाने में दर्शाया गया है। संक्षेप में कहें तो, यह गीत यादों का एक खूबसूरत पिटारा है जिससे लगभग हर कोई जुड़ा महसूस करेगा।

'वो दिन' फ़िल्म 'छिछोरे' का दूसरा गाना है, इससे पहले रिलीज हुए 'फिकर नॉट' को अपने मज़ेदार और अपबिट संगीत के लिए प्रशंसकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। छिछोर एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म है जिसमें कॉलेज के छह दोस्तों की कहानी प्रदर्शित की जाएगी जिनका दशकों के बाद रीयूनियन होता है।

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जहाँ दोस्तों का एक ग्रुप ज़िन्दगी के दो पड़ाव से गुजरता है जिसमें कॉलेज लाइफ और मिड लाइफ शामिल है। फ़िल्म के पोस्टर ने अभी से दर्शको को प्रत्याशित कर दिया है जो बीते खूबसूरत लम्हों की यादें ताज़ा करते हुए, आपको एक बार फिर दोस्ती का अनुभव देने के लिए तैयार है!

जुड़वा 2 और बागी 2 जैसी हिट फिल्में देने के बाद, छिछोरे के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है। छिछोरे नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है जो ब्लॉकबस्टर दंगल का निर्देशन कर चुके है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।

Also Read:

सलमान खान-आलिया भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'Inshallah', लेकिन मिलेगा ये सरप्राइज

इलियाना डिक्रूज का ब्वॉयफ्रेंड संग हुआ ब्रेकअप! ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर को लंबे समय से कर रही थीं डेट

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement