Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Udta Teetar Song Out: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का पहला गाना हुआ रिलीज

Udta Teetar Song Out: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का पहला गाना हुआ रिलीज

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' का पहला गाना 'उड़ता तीतर' रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 29, 2019 16:44 IST
Udta teetar song out
Image Source : YOUTUBE Udta teetar song out

तापसी पन्नू और भूमि पेडनकेर की आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' का पहला गाना 'उड़ता तीर' रिलीज हो गया है। गाने में तापसी और भूमि निशना लगाती नजर आ रही हैं। गाने के बारे में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू दोनों ने ट्वीट करके जानकारी दी थी।

भूमि पेडनकेर ने ट्वीट करते हुए लिखा- अब ना रुकेंगे हम सबको बता दें...जो भी रोकें राह थायें उसे घुसा दें। गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं और इस सुनिधि चौहान और ज्योति नूरान ने गाया है।

फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। जब से सांड की आंख का ट्रेलर रिलीड हुआ है तभी से उम्र को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही हैं। नीना गुप्ता के साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने तापसी और भूमि के ज्यादा उम्र की महिलाओं के किरदार निभाने पर सवाल उठाया है।

सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस और तुषार हिरानंदानी ने डायरेक्ट किया है।

Also Read:

नवरात्रि में डांडिया और गरबा के लिए हो जाएं तैयार, इन 5 गानों को सुनते ही झूमने लगेंगे आप

'लूटकेस' के निर्माताओं पहले गाने से पहले एंटरटेनिंग डायलॉग प्रोमो किया रिलीज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement