Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर रिलीज की वजह से अरमान मलिक ने टाली गाने की रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर रिलीज की वजह से अरमान मलिक ने टाली गाने की रिलीज

अब इस दिन रिलीज होगा अरमान मलिक का गाना।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2020 21:44 IST
अरमान मलिक ने टाली...
Image Source : PR अरमान मलिक ने टाली गाने की रिलीज  

मुंबई: गायक अरमान मलिक ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे अभी-अभी पता चला कि 'दिल बेचारा' भी छह जुलाई को रिलीज हो रही है और सुशांत को दिल से सम्मान देने के लिए हमने एक टीम के रूप में मिलकर हमारे आगामी एकल गीत 'जरा ठहरो' की रिलीज को आठ जुलाई तक टालने का फैसला लिया है। आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया।"

अरमान ने लिखा, "सुशांत को ऑन और ऑफ स्क्रीन देखकर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट आई है। उसका चला जाना एक व्यक्तिगत क्षति है। कल हम 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखेंगे, तो आइए हम उनकी असीम प्रतिभा, उनके उत्साह और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें याद करते हैं।"

'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म है। यह साल 2014 में आई हॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखे गए जॉन ग्रीन के मशहूर उपन्यास पर आधारित है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement