Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद सिंगर पलाश हुए संक्रमित, कहा- 'खबर अच्छी नहीं है'

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद सिंगर पलाश हुए संक्रमित, कहा- 'खबर अच्छी नहीं है'

गायक पलाश सेन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 10, 2021 22:27 IST
palash sen
Image Source : INSTAGRAM/ INSTADHOOM सिंगर पलाश सेन 

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आम और खास, हर कई इसकी चपेट में आ रहा है। इसी कड़ी में गायक पलाश सेन ने शनिवार को बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। खास बात ये है कि पलाश ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली थी। इसके बावजूद भी वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है। 

दीपिका पादुकोण ने शेयर की बचपन की प्यारी तस्वीर, लिखा- 'इंदिरा नगर की गुंडी हूं मैं'

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सिंगर पलाश सेन ने बताया कि वह फिलहाल घर पर क्वारंटीन में हैं। पालश के मुताबिक वो योग, आयुर्वेद और भरपूर पानी पीकर इस संक्रमण से लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पालश ने लिखा- ‘आज जो खबर मिली वह अच्छी नहीं है। लेकिन, आज वह दिन है, जब मैंने एक नई लड़ाई लड़ना शुरू की है। दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और घर पर पृथक-वास में रह रहा हूं। मैं नियमित रूप से आराम, योग करके, आयुर्वेद के जरिए और खूब पानी पीकर तथा संगीत की मदद से इस रोग से लड़ रहा हूं।’

'महाभारत' के 'इंद्रदेव' सतीश कौल का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

पलाश सेन ने आगे कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपनी जांच करा लें और पृथक-वास में रहें। मैं टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद संक्रमित हो गया।’ सिंगर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह इस लड़ाई को जरूर जीत लेंगे। उन्होंने आईबीएस अस्पताल में 2 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।   

पढ़ें बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरें- 

तैमूर अली खान के शरारती अंदाज को देख हंस पड़ीं करीना, तस्वीर शेयर करते हुए बोलीं- योगा के बाद स्ट्रेचिंग या...

अनुष्का शर्मा की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे बाबिल खान, पूरा किया पहला शेड्यूल

शादी की 10वीं सालगिरह पर डेनियल वेबर ने सनी लियोनी को दिया बेशकीमती तोहफा, सनी ने शेयर किया वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement