Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. शहनाज गिल के गाने 'कुर्ता पजामा' पर सिद्धार्थ शुक्ला का आया अजीबोगरीब रिएक्शन

शहनाज गिल के गाने 'कुर्ता पजामा' पर सिद्धार्थ शुक्ला का आया अजीबोगरीब रिएक्शन

लंबे इंतजार के बाद शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ का गाना 'कुर्ता पजामा' रिलीज हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 17, 2020 20:33 IST
kurta pajama
Image Source : INSTAGRAM- SHEHNAZ GILL/SIDDHARTH SHUKLA शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला

शहनाज़ गिल के फैन्स के लिए आज बहुत बड़ा दिन है क्योंकि टोनी कक्कड़ के साथ उनका गाना 'कुर्ता पजामा' आखिरकार रिलीज़ हो गया है, लंबे समय से फैन्स इस गाने का वेट कर रहे थे। ये मोस्ट अवेटेड गाना अब सामने आ गया है। गाना देखकर जहां फैन्स खुश हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन ध्यान खींच रहा है। बिग बॉस में शहनाज गिल के खास दोस्त रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के गाने पर टिप्पणी की है।

सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा है- कुर्ता पजामा काला काला काला काला काला काला क्या बकवास गाना है, मुंह पर चढ़ गया।

सिद्धार्थ शुक्ला के इस रिएक्शन पर टोनी कक्कड़ ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- ढेर सारा प्यार सिद्धार्थ भाई... आपका वर्जन बहुत पसंद आया।

गाने की शुरुआत टोनी और उसके दोस्तों के साथ देर रात एक मॉल में जाने से होती है, जहाँ, एक स्टोर में, उन्हें एक ब्लैक पटियाला सूट में खूबसूरत शहनाज गिल नजर आती हैं।  दोनों ग्रूवी ट्रैक पर डांस करते दिखते हैं और आप दोनों की केमिस्ट्री देखते रह जाएंगे। शहनाज पूरे गाने में बेहद प्यारी लगी हैं। टोनी के गानों की खासियत ये होती है कि गानों के लिरिक्स सिंपल और म्यूजिक कैची होता है। इस बार भी वही हुआ है। 

हालाँकि, शहनाज़ और टोनी के प्रशंसक एक बात से निराश होने वाले हैं कि गाने की लंबाई केवल 2 मिनट और 19 सेकंड है। जबकि आप बस बीट, लिरिक्स और दोनों की केमिस्ट्री का आनंद लेना शुरू करते हैं। आप महसूस करते हैं कि यह पहले से ही खत्म हो चुका है, और आपको लगता है कि गाना थोड़ा लंबा होना चाहिए।

गाने के अंत में एक जगह जहां शहनाज आंख मारती हैं और फ्लाइंग किस देती हैं वो शहनाज के फैन्स के लिए एक खास गिफ्ट है। यहां देखिए गाना-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement