Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. इंडिया टीवी के जरिए सिंगर श्वेता पंडित ने बताया इटली का हाल, '4-5 दिन की लापरवाही की सजा भुगत रहा है देश'

इंडिया टीवी के जरिए सिंगर श्वेता पंडित ने बताया इटली का हाल, '4-5 दिन की लापरवाही की सजा भुगत रहा है देश'

इटली का इस समय बेहद बुरा है। यहां एक दिन में सैकड़ों मौत हो रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 29, 2020 13:08 IST
shweta pandit india tv- India TV Hindi
सिंगर श्वेता पंडित ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। एहतियात के तौर पर भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। सभी से घर पर रहने की अपील की जा रही है। इस बीच बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित ने इटली से इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारतीयों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की सलाह भी दी।

श्वेता पंडित ने इटली के हालात के बारे में कहा, 'मैं कमरे के अंदर ही रहती हूं। सिर्फ इस इंटरव्यू के लिए बालकनी में आई हूं। सड़कों पर कोई नहीं है। सब कुछ सुनसान है। यहां दुख का माहौल है। मैं 11 मार्च से पहले से ही लॉकडाउन हूं। मुझे घर के अंदर रहते हुए 1 महीना हो गया है। घर के बिल्कुल पास एक दुकान है, परिवार से कोई एक सदस्य वहां जाकर राशन लेकर आता है। पिछले एक महीने से मैं रोजाना एंबुलेंस की आवाज सुन रही हैं। हालांकि, ये आवाज अब कम हो गई है। यहां पर डॉक्टरों की हालत भी खराब हो गई थी।'

श्वेता पंडित ने भारतीयों को समझाते हुए कहा, 'इसे मजाक में मत लें। लॉकडाउन हॉलिडे मनाने के लिए नहीं किया गया है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती है। इटली को उतनी एडवाइजरी नहीं मिली थी, जितनी जल्दी से अब लोगों को मिल रही है। भारतीय लॉकडाउन को समझ नहीं रहे हैं, इटली के निवासियों ने भी यही गलती की। वो बाहर घूमते रहे और 4-5 दिन में ही इस वायरस ने इतने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सिर्फ 1-2 हफ्ते में ही यहां पूरा माहौल बदल गया।'

भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा फैसला लिया है। समय रहते देश को लॉकडाउन कर दिया गया। श्वेता पंडित ने इंडिया टीवी के दर्शकों के लिए 'पार्टनर' फिल्म से 'देखा मैंने देखा', 'मोहब्बतें' फिल्म से 'प्यार कैसे होता है', 'रघुपति राघव राजा राम' और 'पैरों में बंधन है' सहित कई गाने भी गाए।  

बता दें कि इटली का इस समय बेहद बुरा है। यहां एक दिन में सैकड़ों मौत हो रही हैं। अब तक 9,134 सर्वाधिक मौतें सामने आईं हैं, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement