Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. तमन्ना भाटिया की फिल्म 'खामोशी' के लिए श्रुति हासन ने गाया गाना

तमन्ना भाटिया की फिल्म 'खामोशी' के लिए श्रुति हासन ने गाया गाना

श्रुति हासन ने प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया स्टारर हॉरर फिल्म 'खामोशी' के लिए एक गाना गाया है। यह फिल्म 31 मई को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 28, 2019 11:56 IST
Shruti hassan
Image Source : INSTAGRAM Shruti hassan

अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन(Shruti Haasan) ने प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया स्टारर हॉरर फिल्म 'खामोशी' के लिए एक गाना गाया है। श्रुति ने एक बयान में कहा "मुझे प्रभुदेवा सर निर्देशित करते रहे हैं .. मुझे खुशी है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं और जो इसे बेहद खास बनाती है वह तमन्ना हैं क्योंकि वह मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से एक है। मुझे उनकी फिल्म में गाने की खुशी है।"

कहा जा रहा है कि यह गीत फिल्म की थीम पर आधारित है।

1997 में पिता कमल हासन की लोकप्रिय फिल्म 'चाची 420' से गायिका के रूप में संगीत का सफर शुरू करने वाली श्रुति ने बाद में कई भाषाओं में गीत गाए। 

बॉलीवुड में उन्हें 'जोगनियां' और 'सन्नाटा' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। चक्री तोलेटी निर्देशित 'खामोशी' में भूमिका चावला और संजय सूरी भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म 31 मई को रिलीज होगी। 

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

Kabir Singh Song Bekhayali: शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म का पहला गाना रिलीज़, दिखी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री

Bharat Song Turpeya: सलमान खान पर फिल्माया गाना 'मेरी मिट्टी, मेरा देश' हुआ रिलीज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement