Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. बॉलीवुड के सात बड़े कोरीयोग्राफर्स पहली बार आए एक साथ, दिखे ‘Wear a smile over your mask’ गाने में

बॉलीवुड के सात बड़े कोरीयोग्राफर्स पहली बार आए एक साथ, दिखे ‘Wear a smile over your mask’ गाने में

कोरियोग्राफर फिरोज खान के निर्देशन में बना ‘Wear a smile over your mask’ यह गाना रिलीज हुआ हैं। इस गाने में 7 बड़े कोरियोग्राफर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 05, 2020 16:52 IST
wear a smile on your mask song
Image Source : INSTAGRAM/FEROZ KHAN wear a smile on your mask song

दुनियाभर के कलाकारों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए बॉलीवुड के कोरियोग्राफर्स इक्कठ्ठे हुए हैं। कोरियोग्राफर फिरोज खान के निर्देशन में बना ‘Wear a smile over your mask’ यह गाना रिलीज हुआ हैं। जिसमें बॉलीवुड जगत के सात बड़े कोरियोग्राफर्स ने मिलकर लोगों के चेहरें पर मुस्कुराहट लाने के लिए ठुमके लगाए हैं।

गणेश आचार्य, रेमो डिसूज़ा, बॉस्को मार्टिस, सबीना खान, लोंजिनेस फर्नांडीस, रुएल दौसान वरिंदनी, और फ़िरोज़ खान यह बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर इस वीडियो के जरिए अपने फैन्स, और दुनियाभर के कलाकारों को महामारी से मायूस ना होते हुए उम्मीद ना छोड़ने का संदेश दे रहें हैं। मास्क में छिपे अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर .यह कलाकार फिर से लोगों के दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस स्पेशल अनलोक गाने की कल्पना सुप्रसिध्द कोरीओग्राफर फिरोज खान की है। ‘अभी तो पार्टी शूरू हुई है’, ‘माँ दा लाडला’ (रीमिक्स) जैसे चार्टबस्टर गानों की डान्स स्टेप्स डिजाइन करनेवाले कोरियोग्राफर फिरोज खान ने ‘वेअर अ स्माइल ओवर युवर मास्क’ इस गाने की पहल की हैं।

फिरोज कहतें हैं, “ एक कलाकार के तौर पर मुझे इस टेन्शन भरे माहौल में दुनियाभर के कलाकारों को और लोगों को कुछ संदेश देने का मन था। मेरी पत्नी जो बॉलीवुड में बतौर क्रिएटिव्ह निर्देशक काम करती हैं। उन्होंने मुझे सारे कोरीओग्राफर्स को लेकर कुछ सामाजिक संदेश देने की आयडिया बतायी। और फिर मैने इस गाने की पहल की। उम्मीद हैं, लोगों को इस ‘न्यू नॉर्मल’ में यह पहल प्रेरणा देंगीं। और निडर होकर वो अपने मास्क पर मुस्कान पहन कर आगे बढ़ेंगें! “

फ़िरोज़ कहते हैं कि, “मैंने दुनिया भर के कई कलाकार मित्रों और यूट्यूबर्स (अमेरिका, यूके, यूएई आदि) के साथ इस वीडियो को सांझा किया है। दुनिया भर में हर कोई पांच सेकंड की वीडियो क्लिप या उनके नाम का उल्लेख करते हुए एक तस्वीर पोस्ट करेगा। अपनें मित्रों और परिजनों को टैग करते हुए उन्हें अपने मास्क पर मुस्कान पहनने और इस श्रृंखला में शामिल होने के लिए कहेंगा।'

सात बड़े बॉलीवुड कोरियोग्राफरों को एक साथ लाना कठिन काम था, लेकिन फिरोज की टीम के शोएब खान, धीरेंद्र खण्डेलवाल, जीत वाघ और एडिटर पंकज भोरे इन चारों ने मिलकर यह कर दिखाया।

गली बॉय, वॉर, दंगल और बी-टाउन के कई और फुट टैपिंग नंबर्स के लिए जाने जाते कोरियोग्राफ़र बॉस्को मार्टिस कहतें हैं, “ बतौर कोरीयोग्राफर्स हमें लोगों का मनोरंजन करतें हुए अपने डान्स स्टेप्स के जरीए उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लानी होती हैं। मेरे भाई फिरोज खान ने भावनात्मक और रचनात्मक रूप से यह वीडियो के जरीये एक शानदार पहल की हैं।“

अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए 'जय हो' ट्रैक को कोरियोग्राफ करने के लिए प्रसिद्ध रहें लॉन्गिनस फर्नांडिस ने कहा, "यह पहल लोगों को सक्षम रूप से आगे बढने के लिए और चेहरों पर मुस्कुराहट लेकर आगे चलने के लिए की गयी एक कोशीश हैं। फिरोज प्रतिभाशाली कोरीयोग्राफर हैं, जो इस तरह की पहल कर सकतें हैं।“

सुप्रसिध्द कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यह कल्पना बेहद पसंद आयी। इसी लिए वह तुरंत इस वीडियो का हिस्सा बनें। गणेश कहतें हैं, “फिरोज द्वारा एक बहुत ही सुंदर विचार और पहल है। एक लंबे समय के लिए मास्क अब हमारे जीवन का हिस्सा होगा।  मास्क पहनने के बाद निश्चित रूप से हमारी मुस्कुराहट छिपनेवाली हैं। और यह पहल निश्चित रूप से लोगों को अपने मास्क पर मुस्कान लाने के लिए प्रोत्साहन देती हैं। मुझे यह अनुठी कल्पना बेहद पसंद आयी।“

कोरियोग्राफर शबीना खान कहती हैं, “एक गाने में इतने सारे कोरीयोग्राफर्स को लेकर आने का खयाल बेहद अच्छा था। इन सभी कोरियोग्राफर्स ने अपने करीयर में बडे लोकप्रिय गाने दिये हैं। और ‘वेअर अ स्माइल ओवर युवर मास्क’ जैसा खूबसूरत संदेश कोरीयोग्राफर्स से आना तो लाजमी हैं।“  

कोरियोग्राफर रूएल दौसन कहते हैं, “हम सभी कोरीयोग्राफर्स मेरे भाई फिरोज खान की इस पहल में एक साथ हैं। आईय़ें, एक साथ मिलकर अपने मास्क पर मुस्कुराहट ले आयें।“

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement