Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. प्यार करोना सॉन्ग आउट: सलमान खान ने अपने गाने से दिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई मैसेज

प्यार करोना सॉन्ग आउट: सलमान खान ने अपने गाने से दिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई मैसेज

सलमान खान ने कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए 'प्यार करोना' गाना बनाया है, गाना खूब पसंद किया जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 20, 2020 15:22 IST
सलमान खान
Image Source : YOUTUBE- SALMAN KHAN सलमान खान फैन्स को दे रहे हैं घर पर रहने की सलाह

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने को सलमान खान ने खुद गाया है, गाने के बोल हैं- 'प्यार करोना'। सलमान खान ने गाने में लोगों से घर पर रहने की अपील की है। वो लोगों से घर पर रहकर काम करने और क्रिएटिव काम करने की सलाह देते दिख रहे हैं। टीज़र में सलमान खान सबको नमस्ते और आदाब करने की सलाह भी दे रहे हैं। साथ ही सलमान ने लोगों को एकता का संदेश भी दिया है। सलमान ने लोगों से डॉक्टर्स की बात सुनने को भी कहा है।  यह गाना कोरोना से जंग पर बनाया गया है। ''प्यार करोना'' गाने के लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखे हैं। यह गाना साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। सलमान खान ने गाने में रैप भी किया है।  इस गाने में 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां' लाइन भी है। यह गाना 4 मिनट का  है। इसका वीडियो भी यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया है। देखिए गाना-

सलमान खान के फैन निश्चित रूप से ये गाना पसंद करेंगे। इससे पहले सलमान ने गाने का टीज़र शेयर करके गाने के बारे में जानकारी दी थी। टीज़र शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- 'मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि मेरे यूट्यूब चैनल पर कल, मेरा क्या? यह हमारा है! गाना कल रिलीज होगा। आशा करता हूं आप इसे हैंडिल कर सकें।'

सलमान इससे पहले 'मैं हूं हीरो तेरा', 'तू ही तू हर जगह' और 'हैंगओवर' सहित कई हिट गानों को लिख चुके हैं। एक्टिंग के अलावा उन्हें लिखने, गाने और पेंटिंग करने का भी शौक है। बता दें कि सलमान इस संकट की घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं।

इसे भी पढे़ं-

लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे संजय दत्त की वाइफ और बच्चे, एक्टर ने कहा- हो रही है चिंता

फिल्ममेकर सुभाष घई ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, सलमान, आमिर, जैकी, अनिल संग नजर आए टाइगर- सोनम

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement