बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने को सलमान खान ने खुद गाया है, गाने के बोल हैं- 'प्यार करोना'। सलमान खान ने गाने में लोगों से घर पर रहने की अपील की है। वो लोगों से घर पर रहकर काम करने और क्रिएटिव काम करने की सलाह देते दिख रहे हैं। टीज़र में सलमान खान सबको नमस्ते और आदाब करने की सलाह भी दे रहे हैं। साथ ही सलमान ने लोगों को एकता का संदेश भी दिया है। सलमान ने लोगों से डॉक्टर्स की बात सुनने को भी कहा है। यह गाना कोरोना से जंग पर बनाया गया है। ''प्यार करोना'' गाने के लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखे हैं। यह गाना साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है। सलमान खान ने गाने में रैप भी किया है। इस गाने में 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां' लाइन भी है। यह गाना 4 मिनट का है। इसका वीडियो भी यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया है। देखिए गाना-
सलमान खान के फैन निश्चित रूप से ये गाना पसंद करेंगे। इससे पहले सलमान ने गाने का टीज़र शेयर करके गाने के बारे में जानकारी दी थी। टीज़र शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- 'मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि मेरे यूट्यूब चैनल पर कल, मेरा क्या? यह हमारा है! गाना कल रिलीज होगा। आशा करता हूं आप इसे हैंडिल कर सकें।'
सलमान इससे पहले 'मैं हूं हीरो तेरा', 'तू ही तू हर जगह' और 'हैंगओवर' सहित कई हिट गानों को लिख चुके हैं। एक्टिंग के अलावा उन्हें लिखने, गाने और पेंटिंग करने का भी शौक है। बता दें कि सलमान इस संकट की घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं।
इसे भी पढे़ं-
लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे संजय दत्त की वाइफ और बच्चे, एक्टर ने कहा- हो रही है चिंता
फिल्ममेकर सुभाष घई ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, सलमान, आमिर, जैकी, अनिल संग नजर आए टाइगर- सोनम