Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'शिव सवार है मुझमें' Sawan से पहले सुनिए Bholenath के Video Song, सुनकर झूम उठेंगे

'शिव सवार है मुझमें' Sawan से पहले सुनिए Bholenath के Video Song, सुनकर झूम उठेंगे

सावन का महीना आ रहा है.शिव भक्ति में लीन होने के लिए सुनिए भोलेनाथ के सुपरहिट गाने

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 17, 2021 13:16 IST
bholenath  songs
Image Source : YOUTUBE/HANSRAJ RAGHUVANSHI bholenath  songs

सावन का पवित्र माह शुरू होने जा रहा है। भोलेनाथ की पूजा के लिए विशेष तौर पर फलदायी सावन में कांवर यात्रा का काफी महत्व होता है। कोरोना संकट में कांवर लेने नहीं जा पा रहे हैं लेकिन भक्तिमय माहौल बनाने और भोलेनाथ के स्मरण के लिए हम आपके लिए भगवान शिव के शानदार और मन मोह लेने वाला गाना लाए हैं।

इसी साल मई में रिलीज हुआ हंसराज रघुवंशी का फेमस ज्यूकबॉक्स भोलेनाथ के ऐसे ही भक्ति भाव पैदा कर देने वाले गानों से भरा हुआ है। इस ज्यूकबॉक्स में भक्तिभाव जगाने से लेकर शिव भक्ति में जोश जगाने वाले शानदार गानों का मिक्स किया गया है। 

पहला गीत हंसराज की आवाज में सुपरहिट गाना है  शिव सवार है मुझमे और मैं शून्य हो रहा हूं। इसी वीडियो में ओ मेरा भोला है भंडारी जैसा सुपरहिट सॉन्ग भी शामिल किया है।

सावन के माह में कांवर ले जाने वाले भक्त इन्हीं गानों को गाते हुए पवित्र नदियों तक का दुरूह सफर तय करते हैं और पवित्र गंगाजल लाकर शिव भगवान का जलाभिषेक करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement