Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'साहो' का नया गाना 'बेबी वोन्ट यू टेल मी' हुआ रिलीज, प्रभास और श्रद्धा का रोमांस दिल जीत लेगा

'साहो' का नया गाना 'बेबी वोन्ट यू टेल मी' हुआ रिलीज, प्रभास और श्रद्धा का रोमांस दिल जीत लेगा

'साहो' का नया गाना बेबी वोन्ट यू टेल मी' रिलीज हो गया है। गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 26, 2019 15:01 IST
'साहो' का नया गाना 'बेबी...
'साहो' का नया गाना 'बेबी वोन्ट यू टेल मी' हुआ रिलीज

मुंबई: प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म "साहो" का नया गाना 'बेबी वोन्ट यू टेल मी' रिलीज हो गया है। गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।। गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने मिल रही है, जो फैन्स को खूब पसंद आ रही है। चूंकि, प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में रिलीज से पहले मेकर्स एक-एक कर गानों को रिलीज करते हुए फैंस को उत्साहित कर रहे हैं।

फ़िल्म से अब तक रिलीज हुए सभी गानों को खूब पसंद किया जा रहा है। वही, श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नजर आने वाली है जिसे देखने के लिए फैंस ख़ासा उत्साहित है। 'बेबी वोन्ट यू टेल मी' एक रोमांटिक सॉन्ग है। वही, इस गाने के रिलीज से पहले मेकर्स ने 'बैड बॉय' रिलीज किया था जिसे खूब पसंद किया गया था।

बैड बॉय सॉन्ग में प्रभास के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आईं थी और ये एक पार्टी सॉन्ग था। इससे पहले प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक ओर गाना इन्नी सोनी भी रिलीज हुआ था जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी और अब 'बेबी वोन्ट यू टेल मी' गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।

फ़िल्म में सुपरस्टार प्रभास "साहो" में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।

"साहो" एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म 'साहो' 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।

Also Read:

सलमान खान-आलिया भट्ट के फैंस के लिए बुरी खबर, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'Inshallah', लेकिन मिलेगा ये सरप्राइज

इलियाना डिक्रूज का ब्वॉयफ्रेंड संग हुआ ब्रेकअप! ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर को लंबे समय से कर रही थीं डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail