Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Psycho Saiyaan Teaser: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' के पहले गाने का टीज़र रिलीज!

Psycho Saiyaan Teaser: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' के पहले गाने का टीज़र रिलीज!

प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2019 12:11 IST
Psycho Saiyaan Teaser Hindi Saaho
Image Source : TWITTER Psycho Saiyaan Teaser Hindi Saaho 

Psycho Saiyaan Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) अपनी घोषणा के साथ ही चर्चा में है। इस फिल्म के पोस्टर और टीज़र ने लोगों को उत्सुक कर दिया था और अब इस फिल्म के पहले गाने के टीज़र ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस गाने में श्रद्धा कपूर और प्रभास रोमांस करते नजर आएंगे। निर्माताओं ने फ़िल्म के पहले गाने का टीज़र रिलीज कर दिया है। 

खास बात यह है कि प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पर फिल्माया ये गाना 3 भाषाओं में रिलीज हुआ है। ये गाना हिंदी, तेलूगु और तमिल में रिलीज हुआ है।  प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) भी इन तीन भाषाओं में रिलीज होगी। फ़िल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर गाने का टीज़र शेयर करते हुए लिखा,- ''सैंया का छोटा सा टीज़र आपको साइको करने के लिए काफी है।''

टीज़र में श्रद्धा कपूर और प्रभास के बीच केमिस्ट्री की झलक देखने मिल रही है, जहाँ दोनों ब्लैक रंग की ड्रेस में डांस नंबर 'साइको सैयां' पर थिरकते हुए नज़र आ रहे है। सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है "साहो" में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे। 

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 'साहो' एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। 

Also Read:

ऋतिक रोशन ने टीचर्स को 'नेशन-बिल्डर' कहते हुए किया ट्वीट, यूनिवर्सटीज और टीचर्स ने सुपरस्टार को कहा शुक्रिया

सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड और बेटियों संग लिया Bottle Cap Challenge

क्या आप जानते हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ में से कौन भरता है डिनर डेट्स के बिल?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement