Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 27, 2020 7:48 IST
pritam chakraborty
Image Source : INSTAGRAM/ PRITAM CHAKRABORTY म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का हुआ निधन

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का निधन हो गया है। वह बीते 2 सालों से अल्जाइमर और पार्किनसन जैसी बीमारियों से लड़ रहे थे। प्रीतम के पिता बीते 3 महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। प्रीतम के पिता ने निधन की जानकारी सिंगर कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर दी।

उन्होंने ट्वीट किया- मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना. परिवार को ढाढ़स मिले यही प्रार्थना. प्रीतम मेरे भाई ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत. ॐ नमो: शान्ति। हरि ॐ ।

प्रीतम के किसी खास ने पीटीआई को बताया कि प्रीतम के पिता पिछले तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे। प्रीतम उनकी मां और बहन तीनों अस्पताल में उनके साथ थे। प्रीतम के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के अंबोली में किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement