Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. सावन के मौके पर कावंड़ियों के बीच Viral हुआ 'मेरा भोला है भंडारी' song, 12 करोड़ व्यूज हुए

सावन के मौके पर कावंड़ियों के बीच Viral हुआ 'मेरा भोला है भंडारी' song, 12 करोड़ व्यूज हुए

सावन के मौके पर कावंड़ियों के बीच Viral हुआ 'मेरा भोला है भंडारी' song, 12 करोड़ व्यूज हुए popular sawan song mera bhola hai Bhandari viral in kanvad yatra 12 million views सावन के मौके पर कावंड़ियों के बीच Viral हुआ 'मेरा भोला है भंडारी' song, 12 करोड़ व्यूज हुए

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 27, 2019 14:25 IST
shiva song- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE shiva song
सावन Sawan का महीना चल रहा है औऱ लोग शिव Shiva भगवान की आराधना कर रहे हैं। ऐसे में लाखों करोड़ों कावंड़िए पवित्र नदियों से जल लेकर निकल पड़े हैं अपने शिवधाम Shiva temple की तरफ। सावन Sawan 2019 के मौके पर कावंड़ियों के बीच सबसे ज्यादा बजने वाला गाना Song 'डमरू वाला' जबरदस्त viral हो गया है। फरवरी में रिलीज हुए इस गाने को सावन के महीने में सबसे ज्यादा बाद देखा और बजाया जा रहा है। कावंड़ियों के बीच इस गाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
 
 
कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों औऱ डाक कांवड़ों के काफिले में अधिकतर यही गीत बजाया जा रहा है और इस पर शिव भक्त भोले जमकर नाच रहे हैं। 
 
इस गाने को गाया है हंसराज रघुवंशी और हिमाचल के लोकगायक सुरेश वर्मा। हंसराज ने हिंदी में गाया है और गाने में हिमाचली बोल सुरेश वर्मा के हैं। दरअसल यह फ्यूजन गीत एक लोकगीत से इंस्पायर है जिसे कभी हिमाचल के सुपर स्टार करनैल राणा ने गाया था। गाने को परमजीत पम्मी ने म्यूजिक दिया है। 
 
आईसुर स्टूडियो ने इस गाने को फरवरी में रिलीज किया था लेकिन तब इसकी व्यूअरशिप इतनी तेजी से नहीं बढ़ी जितनी कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में देखने को मिली। 
 
गाना रिलीज करने के बाद गायकों ने इस गाने को पुलवामा में शहीद हुए जवानों और उनके परिजनों को समर्पित किया था जिसकी मिसाल दी जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement