Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. NEHU DA VYAH: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना हुआ रिलीज

NEHU DA VYAH: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना हुआ रिलीज

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना 'नेहू दा व्याह' रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 21, 2020 13:32 IST
NEHU DA VYAH
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB NEHU DA VYAH

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। दरअसल नेहा कक्कड़ लगातार सोशल मीडिया पर हिंट दे रही हैं कि वो शादी करने वाली हैं, मगर उनके पोस्ट से ऐसा भी लग रहा था कि उनका रोहनप्रीत संग नया गाना भी आने वाला है। आज आखिरकार नेहा और रोहन का गाना रिलीज भी हो गया है, जिसकी जानकारी नेहा ने सोशल मीडिया पर दी है। मगर लग रहा है कि ये सिर्फ गाना नहीं है बल्कि असल में भी रोहन और नेहा जल्द शादी कर सकते हैं।

पहले देखिए गाना-

दरअसल इससे पहले कल नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ''नेहू दा व्याह (नेहा की शादी) का वीडियो कल सामने आएगा। तब तक हमारी तरफ से नेहूप्रीत के फैंस के लिए छोटा सा गिफ्ट। ये रही हमारी रोका सेरेमनी की क्लिप। मैं रोहनप्रीत और उनके परिवार से बेहद प्यार करती हूं।'' नेहा ने आगे लिखा है- ''मिसेज और मिस्टर कक्कड़, मेरा मतलब है मेरे मम्मी पापा आप सभो धन्यवाद, इतना प्यारा इवेंट ऑर्गनाइज करने के लिए।''

ये वीडियो नेहा की संगीत का है मगर ये वीडियो गाने में नहीं है, तो ऐसा हो सकता है कि ये सच में नेहा के संगीत का ही वीडियो हो।

इसस पहले नेहा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो रोहन के माता-पिता से मिलते दिख रही हैं। नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''उस दिन जब उसने मुझे अपने माता-पिता से मिलवाया।''

वीडियो में नेहा के हाथ में गिफ्ट्स हैं, रोहन ने उनका हाथ थामा है और दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। देखिए वीडियो-

हाल ही में नेहा के एक फैन क्लब की तरफ से उनका और रोहनप्रीत सिंह का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें साफ लिखा है कि दोनों 26 अक्टूबर को पंजाब में एक-दूसरे का हाथ थामने जा रहे हैं।  

नेहा कक्कड़ ने 'नेहू दा ब्याह' गाने की शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, सिर पर दुपट्टा डाले शरमाते हुए आईं नजर

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत एक म्यूजिक वीडियो 'नेहू द व्याह' में भी साथ नज़र आने वाले हैं, जो 21 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। इसी वजह से पहले फैंस को लग रहा था कि दोनों सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, सच्चाई क्या है वो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।

नेहा ने रोहन के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनके दोस्त, सहयोगी और फैंस भ्रम की स्थिति में हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानों किसी नए गाने का पोस्टर हो। उन्होंने तस्वीर में लिखा, "नेहा कक्कड़ द्वारा नेहू दा ब्याह.. 21 अक्टूबर को फीचरिंग माइ रोहू (रोहन प्रीत सिंह)।"

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इस दिन थामने जा रहे हैं एक-दूजे का हाथ, सामने आया वेडिंग कार्ड !

नेहा और रोहन ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement