Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नेहा कक्कड़ ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति रोहनप्रीत को शुक्रिया कहते हुए लिखा-मुझे लाइफ...

नेहा कक्कड़ ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति रोहनप्रीत को शुक्रिया कहते हुए लिखा-मुझे लाइफ...

नेहा कक्कड़ ने बर्थडे विशेज के लिए हर किसी को शुक्रिया कहने के साथ-साथ विशेष रूप से पति रोहनप्रीत सिंह को थैक्स कहा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 08, 2021 7:26 IST
नेहा कक्कड़ ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति रोहनप्रीत को शुक्रिया कहते हुए लिखा-मुझे लाइफ...
Image Source : INSTAGRAM/NEHAKAKKAR नेहा कक्कड़ ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति रोहनप्रीत को शुक्रिया कहते हुए लिखा-मुझे लाइफ...

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोमवार को अपने जन्मदिन को बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट कियाष इसके साथ ही उन्होंने  बधाई देने वाले  परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि नेहा ने 6 जून को अपना जन्मदिन मनाया। हर किसी को शुक्रिया कहने के साथ-साथ सिंगर ने विशेष रूप से पति रोहनप्रीत सिंह को थैक्स कहा। उन्होंने रोहनप्रीत तो लाइफ का सबसे अच्छा गिफ्ट कहा। नेहा ने पति को थैक्स बोलते हुए सोशल मीडिया में लंबा सा नोट लिखा।  

नेहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ' मेरे राजकुमार रोहनप्रीत सिंह से शादी करने के बाद मेरा पहला जन्मदिन था। मैं आपको वह सब नहीं बता सकता जो उन्होंने मुझे क्या दिया है। रोहु ने मुझे लाइफ दी है .. लाइफ .. जिंदगी यह वास्तव में मेरा अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन था !!!!! धन्यवाद सर्वशक्तिमान भगवान!'

इसके साथ ही नेहा ने आगे लिखा, 'और अब उन लोगों के बारे में जिन्होंने मेरे लिए पोस्ट बनाने में अपना कीमती समय लगाया है। मेरे दोस्त, मेरा परिवार, मेरे शुभचिंतक और विशेष रूप से मेरा सब कुछ मेरा  हैशटैग NeHearts। बस आप सभी को यह बताना चाहती हूं कि मेरे लिए सभी के पोस्ट में कमेंट करना काफी मुश्किल है और मैं नहीं चाहती हूं कि मेरी टीम मेरी ओर से कोई कमेंट करे क्योंकि यह धोखा होगा।'

सिंगर ने आगे लिखा, 'साथ ही जिन लोगों ने कॉल करने की कोशिश की, मैंने अपना फोन बंद कर दिया था क्योंकि हर कोई कॉल कर रहा था लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं अपने सभी जन्मदिन पोस्ट, संदेश देख रही हूं और मेरे पास कोई शब्द नहीं है कि आप सभी मुझ पर कितना प्यार करते हैं। थैंक यू बहुत छोटा शब्द है आपके प्यार के लिए। लेकिन चूंकि हमारे कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यही एकमात्र शब्द है, मुझे आप में से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहिए।' खूब सारा प्यार सभी को।

हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना भी सामने आया है -"खड़ तेनु मैं दासा। जिसे उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं। 

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के पिछले साल अक्टूबर में शादी की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement