![neha kakkar rohanpreet singh wedding invitation card](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पंजाब के सिंगर रोहनप्रीत सिंह को डेट करने का खुलासा किया। इसके बाद से ही उनकी वेडिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। नेहा भी इंस्टाग्राम पर नए पोस्ट शेयर कर लगातार हिंट दे रही हैं, लेकिन अब उनकी शादी का कार्ड सामने आ गया है।
नेहा के एक फैन क्लब की तरफ से उनका और रोहनप्रीत सिंह का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें साफ लिखा है कि दोनों 26 अक्टूबर को पंजाब में एक-दूसरे का हाथ थामने जा रहे हैं।
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत एक म्यूजिक वीडियो 'नेहू द व्याह' में भी साथ नज़र आने वाले हैं, जो 21 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। इसी वजह से पहले फैंस को लग रहा था कि दोनों सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन अब सामने आए वेडिंग कार्ड ने अटकलों पर विराम लगा दिया है।
नेहा ने रोहन के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनके दोस्त, सहयोगी और फैंस भ्रम की स्थिति में हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानों किसी नए गाने का पोस्टर हो। उन्होंने तस्वीर में लिखा, "नेहा कक्कड़ द्वारा नेहू दा ब्याह.. 21 अक्टूबर को फीचरिंग माइ रोहू (रोहन प्रीत सिंह)।"
नेहा और रोहन ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी।