Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नेहा कक्कड़ ने छोड़ा सोशल मीडिया, बोलीं- 'सोने जा रही हूं, कोई मत उठाना'

नेहा कक्कड़ ने छोड़ा सोशल मीडिया, बोलीं- 'सोने जा रही हूं, कोई मत उठाना'

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके सोशल मीडिया छोड़ने का आधिकारिक एलान किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 22, 2020 20:19 IST
Neha Kakkar
Image Source : INSTAGRAM/NEHAKAKKAR Neha Kakkar - नेहा कक्कड़

बॉलीवुड में इन दिनों हलचल मची हुई है। बीते कुछ दिनों में कई सितारों ने सोशल मीडिया से खुद को दूर कर लिया। अब इस कड़ी में मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ का नाम जुड़ गया है। नेहा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके सोशल मीडिया छोड़ने का आधिकारिक एलान किया है। 

राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- 'मैं सोने जा रही हूं। प्लीज मुझे तब उठाना जब यह दुनिया बेहतर हो जाए। वह दुनिया जिसमें स्वतंत्रता, प्यार और इज्जत, केयर, फन, स्वीकार्यता और अच्छे लोग हों। नफरत, भाई-भतीजावाद, ईर्ष्या, धौंस जमाने वाले लोग, हत्या, आत्महत्या, बुरे लोग न हों। गुड नाइट। चिंता मत करो। मैं मर नहीं रही हूं। बस कुछ दिनों के लिए दूर जा रही हूं।'

 

इसके साथ ही नेहा ने आगे लिखा- 'अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मुझे माफ कर देना। मैं इसे काफी समय से महसूस कर रही हूं, लेकिन बोल नहीं पा रही हूं। मैं खुश रहने की पूरी कोशिश कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मैं एक इंसान हूं और बहुत भावुक भी। इसलिए ये सब मुझे दुख पहुंचाते हैं। चिंता मत करो, मैं ठीक हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।'

'कबीर सिंह' की रिलीज को एक साल पूरे होने पर एक्टर शाहिद कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक लगातार कमेंट कर रहे हैं। बिग बॉस में अपनी किस्मत आजमा चुके प्रियांक शर्मा ने भी नेहा के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। प्रियांक ने लिखा- 'बहुत सारा प्यार और शक्ति तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भेज रहा हूं।' नेहा से पहले सिनेमाजगत की कई हस्तियों ने समाज में फैली नकारात्मकता को वजह बताकर सोशल मीडिया से हाल ही में किनारा किया। इन सितारों के नाम सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, साकिब सलीब, निर्देशक शशांक खेतान हैं। इन सभी सितारों ने ट्विटर को अलविदा कहा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement