Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नेहा कक्कड़-गुरु रंधावा के नए म्यूजिक वीडियो 'और प्यार करना है' का रिलीज हुआ टीजर

नेहा कक्कड़-गुरु रंधावा के नए म्यूजिक वीडियो 'और प्यार करना है' का रिलीज हुआ टीजर

गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ नए म्यूजिक वीडियो 'और प्यार करना है' में नजर आने वाले हैं। इस सॉन्ग का टीजर लॉन्च हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 01, 2021 17:19 IST
Neha Kakkar and Guru Randhawa
Image Source : INSTAGRAM/@GURURANDHAWA Neha Kakkar and Guru Randhawa

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में अपने नए सॉन्ग की घोषणा की थी। इस नए सॉन्ग में गुरु के साथ नेहा कक्कड़ भी परफॉर्म करती नजर आने वाली हैं। इस गाने का नाम 'और प्यार करना है' रखा गया है। सॉन्ग के लिए जारी किए टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह सॉन्ग 3 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

इस पेशकश में दोनों - गुरु और नेहा रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले हैं। टीजर को देख कर फैंस के दिलों उत्सुकता बढ़ गई है। इस सॉन्ग के लिए टीजर को शेयर करते हुए गुरु ने लिखा, ''प्यार के जादू को एक्सपीरिएंस करने के लिए तैयार हो जाएं.''

इस बारे में आप वाकिफ ही होंगे कि गुरु ने पिछले साल अपना वजन घटाया था। सिंगर अपने वजन घटाने के कारण भी सुर्खियों में भी रहे। इस बारे में एक वेबसाइट से बात करते हुए, सिंगर ने कहा, ''2020 उनके लिए बदलाव का साल रहा है और इस दौरान उन्होंने अपना वजन 15 किलो कम किया है।'' 

गुरु और नेहा के फैंस के नए सॉन्ग के बारे में बात करें तो उनके फैंस इसे लेकर सुपर एक्साइटेड हैं। गुरु रंधावा ने अब तक हिंदी मीडियम, सिमरन, तुम्हारी सुलु, सोनू के टीटू की स्वीटी, दिल जंगली, बधाई हो, साहो, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।

यहां पढ़ें -

शाहरुख खान ने पेश की आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' की पहली झलक, लिखा- 'ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है...'

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की तारीख का ऐलान, जानें - कब रिलीज होगी यह फिल्म

शुरू हुई 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग, मल्टी स्टार कास्ट से फुली लोडेड होगी ये फिल्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement