Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नेहा कक्कड़ ने शांताबाई पवार ऊर्फ वॉरियर आजी को दिए 1 लाख रुपये

नेहा कक्कड़ ने शांताबाई पवार ऊर्फ वॉरियर आजी को दिए 1 लाख रुपये

नेहा ने पवार को 1 लाख रुपये की पेशकश की, ताकि वह अच्छे काम करना जारी रख सकें।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 24, 2020 23:19 IST
neha kakakr
Image Source : TWITTER नेहा कक्कड़ ने शांताबाई पवार ऊर्फ वॉरियर आजी को दिए 1 लाख रुपये

मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ ने पुणे की सड़कों पर लाठी काठी का परफॉर्मेंस करने वाली शांताबाई पवार को मदद के रूप में एक लाख रुपये की राशि दी है। उन्होंने अपने परफॉर्मेस का एक वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया था, जिससे वह रातोरात इंटरनेट सनसनी बन गई थी। वारियर आजी के रूप में लोकप्रिय, पवार ने कहा, "जब मैं आठ साल की थी, तब से मैं प्रदर्शन कर रही हूं। मैं अब 10 अनाथ लड़कियों की देखभाल करता हूं। कई बार मैं इन लड़कियों को खिलाने के लिए भूखी रह जाती थी।"

उम्र के आठवें दशक में प्रवेश कर चुकी शांताबाई का कहना है शारीरिक सीमाओं के कारण लाठी काठी एक्ट करने में उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 'इंडियन आइडल' शो में अपनी कहानी साझा की, जिसमें नेहा एक जज के रूप में हैं।

उनसे प्रेरित होकर, नेहा ने पवार को 1 लाख रुपये की पेशकश की, ताकि वह अच्छे काम करना जारी रख सकें।

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement