Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता का हुआ निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता का हुआ निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड की फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता शक्ति ठाकुर का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया। मोनाली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया में दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 06, 2020 13:47 IST
सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता का हुआ निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट
Image Source : INSTAGRAM/MONALITHAKUR03 सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता का हुआ निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड की फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता शक्ति ठाकुर का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया। मोनाली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया में अपने पिता की कुछ तस्वीरें शेयर करके दी। 

मोनाली ठाकुर ने चुनिंदा तस्वीरें शेयर करके इमोनशन नोट लिखा, 'श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सब कुछ, मेरे अस्तित्व की वजह, मेरे सबसे बड़े आलोचक और मेरे टीचर, कल हमें छोड़कर चले गए। मैंने अपनी लाइफ में इनके जैसा विनम्र इंसान कभी नहीं देखा।'

सिंगर ने आगे लिखा, 'आपकी विनम्रता ने हमेशा मुझे चौंकाया। बाबा, आपके कारण ही मैंने सपने देखना शुरू किया। आपकी ताकत ने ही मुझे आप जैसा मजबूत बनाया। आज मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है। मैं जिंदगी में जो कुछ भी करूंगी, उससे आपको हमेशा गर्व होगा। मैं हमेशा आपके दिखाए हुए रास्ते पर चलूंगी और सिर्फ प्यार फैलाऊंगी। मैं आपके अनमोल और बेइन्तहा प्यार के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी, जो आपने मुझे  दिया। 

मोनाली ने आगे लिखा, 'मैं जानती हूं कि इस धरती पर ऐसा कोई नहीं है जो मुझे आप जैसा प्यार कर सकता है। आपने हमें छोड़कर जाने के दौरान कोई भी तकलीफ नहीं दी है। आप एक राजा की तरह दुनिया छोड़कर गए। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं बाबा। मैं आपको अपने आसपास महसूस करती हूं क्योंकि आप मेरे एंजल हो, निगेटिव चीजों से मुझे बचा रहे हैं, मुझे ज्ञान दे रहे हैं। मैं आपको पहले से ज्यादा महसूस करती हूं। छोटू आपके लिए मजबूत होगा बाबा .. !! अमर प्रनाम कब्र .. मदर नेचर ने मेरी प्रार्थनाएँ रखीं और आपको कष्ट नहीं पहुँचाया .. आप शांति से गए .. क्योंकि सर्वशक्तिमान आप जैसी दुर्लभ सुंदर आत्माओं का ध्यान रखते हैं .. अमर बाबा ..'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement