बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर स्विट्जरलैंड में फंस गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही ये भी बताया कि वो एकदम ठीक हैं। उन्हें कोरोना वायरस नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने देशवासियों से संभलने की चेतावनी देते हुए भारत सरकार की तारीफ की है।
मोनाली ठाकुर ने वीडियो में कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से बाहर से लोग भारत नहीं सकते। इस वजह से मैं भी स्विट्जरलैंड से वापस नहीं आ पा रही हूं। भारत सरकार ने सही कदम उठाया है, क्योंकि ये बहुत बड़ी चेतावनी है।
सिंगर ने वीडियो में लोगों से अपील की है कि वो घरों में रहें और बाहर ना निकलें। इसके साथ ही कहा है कि अगर ये मामला कंट्रोल नहीं हुआ तो इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।
बता दें कि भारत में अब तक 200 लोग इस घातक महामारी से पीड़ित हो चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।