Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. मीका सिंह ने बताया- पिछले 8 महीनों से नहीं मिला है उन्हें कोई काम

मीका सिंह ने बताया- पिछले 8 महीनों से नहीं मिला है उन्हें कोई काम

मीका सिंह ने एक अपकमिंग फिल्म सयोनी के लिए 'एक पप्पी' गाना गाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 10, 2020 17:56 IST
मीका सिंह
Image Source : INSTAGRAM/MIKASINGH मीका सिंह

मुंबई: सिंगर मीका सिंह ने एक अपकमिंग फिल्म सयोनी के लिए 'एक पप्पी' गाना गाया है। उनका कहना है कि वह बड़े पर्दे पर रोमांटिक एक्शन फिल्म में गीत देखने के लिए उत्सुक हैं। मीका ने कहा, "मैं वास्तव में उत्साहित हूं और 18 दिसंबर को इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हूं। बहुत सारे लोग मेरे समेत घर पर महीनों से बैठ कर ऊब गए हैं। मुझे पिछले आठ महीनों से कोई काम नहीं मिला है और मुझे यकीन है मेरे जैसे बहुत सारे लोग हैं। लोगों ने लंबे समय से सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देखी हैं, इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर जाने का सही समय है।"

Teaser Out: मीका सिंह ने बनाया 'रूप तेरा मस्ताना' गाने का रीमेक, रेट्रो लुक में दिखीं जॉर्जिया एंड्रियानी  

फिल्म में अपने गीत के बारे में बात करते हुए, मीका ने कहा, "मैंने फिल्म में 'एक पप्पी' गाना गाया है। यह नए संगीतकार अनंत और अमन द्वारा रचित है। जब इस फिल्म के निर्मार्ताओं ने मुझसे यह गीत गाने के लिए संपर्क किया, तो मुझे शुरुआत में यह ज्यादा पसंद नहीं आया, लेकिन जब मैंने इसे तीन से चार बार गुनगुनाया, तो मुझे यह बहुत ही मजेदार लगा और इसमें कुछ डबल मीनिंग शब्द भी हैं। मुझे लगता है कि कुल मिलाकर गाने को अच्छी तरह से चित्रित किया गया है।"

इस फिल्म में तन्मय सिंह, मुसकान सेठी, राहुल रॉय, योगराज सिंह, उपासना सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे नितिन कुमार गुप्ता और अभय सिंघल ने अभिनीत किया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement