Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Mere Yaaraa Teaser: 'सूर्यवंशी' के नए गाने 'मेरे यारा' का टीजर रिलीज, रोमांस करते द‍िखे अक्षय और कटरीना

Mere Yaaraa Teaser: 'सूर्यवंशी' के नए गाने 'मेरे यारा' का टीजर रिलीज, रोमांस करते द‍िखे अक्षय और कटरीना

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी का दूसरा गाना 'मेरे यारा' का टीज़र हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 26, 2021 17:54 IST
Mere Yaaraa Teaser Out
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAYKUMAR Mere Yaaraa Teaser Out

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कटरीना कैफ कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। एक बार फिर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय एक पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं। फिल्म का नया गाना 'मेरे यारा' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय और कटरीना रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जब उसकी एक मुस्कान आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर दे...चलिए .. मेरे यारा के साथ रोमांस को संजोएं'

Tadap: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक आया सामने, कल रिलीज होगा ट्रेलर

अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। यह गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

इस गाने में अक्षय और कटरीना बीच के किनारे नजर आ रहे हैं। जहां अक्षय कुमार घुटने के बल बैठ जाते हैं और कटरीना कैफ को प्रपोज करते हैं। 

फिल्म सूर्यवंशी का पहला 'आइला रे आइला' रिलीज हो चुका है, जिसमें अक्षय के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन मस्ती करते हुए नजर आए थे। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'मेरे यारा' 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। 

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement