Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा, 'जबरन इस्लाम कबूलने...'

दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा, 'जबरन इस्लाम कबूलने...'

वाजिद खान की तबियत बिगड़ने के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था। अब उनकी पत्नी ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 29, 2020 12:54 IST
Late Wajid Khan wife Kamalrukh on islam conversion
Image Source : INSTAGRAM: @KAMALRUKHKHAN दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा

संगीत की दुनिया की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का लंबी बीमारी के बाद इसी साल 1 जून को निधन हो गया था। उनकी मौत के महीनों बीतने के बाद अब उनकी पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर हो रही चर्चा के बीच इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपनी लव स्टोरी और ससुरालवालों के साथ खराब संबंधों को लेकर भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने जबरन इस्लाम कबूलने का आरोप भी लगाया है। उनके प्रति वाजिद के परिवार का उत्पीड़न अभी भी जारी है।

वाजिद खान की बर्थ एनिवर्सिरी पर सलमान खान, सोहेल खान और साजिद खान ने सिंगर को यूं किया याद

कमलरुख ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा- "मेरा नाम कमलरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ 10 साल तक रिलेशनशिप में थी। मैं पारसी हूं और वो मुस्लिम थे। हम वही थे, जिन्हें आप कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहेंगे। आखिरकार स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हुई। यही वजह है कि एंटी कनवर्जन बिल पर हो रही बहस मेरे लिए दिलचस्प है। मैं अंतरजातीय विवाह का अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं कि धर्म के नाम पर एक महिला परेशानियां और भेदभाव का सामना करती है। ये पूरी तरह शर्म की बात है और आंखे खोलने वाली भी।"

Late Wajid Khan wife Kamalrukh on islam conversion

Image Source : INSTAGRAM: @KAMALRUKHKHAN
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा

Late Wajid Khan wife Kamalrukh on islam conversion

Image Source : INSTAGRAM: @KAMALRUKHKHAN
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा

कमलरुख ने आगे लिखा- "मेरी परवरिश पारसी परिवार में हुई। जहां विचारों की आजादी और एजुकेशन को प्रोत्साहित किया गया। हालांकि, ये आजादी और शिक्षा शादी के बाद मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या थी। उन्होंने पढ़ी-लिखी और आजाद महिला को स्वीकार नहीं किया और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इस्लाम में परिवर्तित होने के मेरे प्रतिरोध ने पति के बीच दूरियों को बढ़ा दिया था। हमारा रिश्ता खराब हो गया था।"

Late Wajid Khan wife Kamalrukh on islam conversion

Image Source : INSTAGRAM: @KAMALRUKHKHAN
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा

Late Wajid Khan wife Kamalrukh on islam conversion

Image Source : INSTAGRAM: @KAMALRUKHKHAN
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा

स्ट्रगल के दौरान वाजिद खान के साथ हुआ था कुछ ऐसा कि म्यूजिक डायरेक्टर बनने की ठान ली थी

कमलरुख ने लिखा- "मेरी गरिमा और स्वाभिमान ने मुझे इस्लाम में परिवर्तित होने की अनुमति नहीं दी। मैं टूट गई थी, लेकिन मैंने और मेरे बच्चों ने सब्र किया। वाजिद और उनके परिवार की धार्मिक कट्टरता के कारण हमें कभी परिवार नहीं मिला। उनके अचानक निधन के बाद आज भी उनके परिवार का उत्पीड़न जारी है। मैं अपने बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ रही हूं। यह सब मेरे द्वारा इस्लाम कबूल नहीं करने के खिलाफ एक नफरत है।' 

Late Wajid Khan wife Kamalrukh on islam conversion

Image Source : INSTAGRAM: @KAMALRUKHKHAN
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा

गौरतलब है कि वाजिद खान की तबियत बिगड़ने के बाद 1 जून 2020 को उनका निधन हो गया था। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को तमाम हिट गाने दिए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement