Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. कुमार सानू ने कोरोना काल में दूसरों की मदद करने की अपील की

कुमार सानू ने कोरोना काल में दूसरों की मदद करने की अपील की

 कुमार सानू का मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड महामारी के कठिन समय में एक-दूसरे की मदद करें।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 01, 2021 18:51 IST
kuamr sanu
Image Source : INSTAGRAM- KUMAR SANU कुमार सानू

मुंबई: सिंगर कुमार सानू का मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड महामारी के कठिन समय में एक-दूसरे की मदद करें। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से दूसरों की मदद करने का अनुरोध करता हूं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है और आवश्यक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कृपया अपना योगदान देकर उनको सुरक्षित रखने के लिए मदद करें।"

Randhir Kapoor Health Update: कोरोना के चलते ICU में हैं रणधीर कपूर, लेकिन हालत स्थिर

गायक ने शुक्रवार को अपना नया ट्रैक 'मैं चुप हूं' जारी किया। कुमार सानु और मिस्टू बर्धन द्वारा ट्रैक के बोल और स्वर हैं। इस अनुभवी गायक को लगता है, संगीत हमारे जीवन को गहराई से प्रभावित करता है।

कोरोना पॉजिटिव अनिरुद्ध दवे की बिगड़ी तबीयत, ICU में हुए शिफ्ट, दोस्तों कर रहे प्रार्थना करने की अपील 

उन्होंने आगे कहा, "संगीत हमारे जीने के तरीके को प्रभावित करता है। हमारे विचार, हमारी खुशियां और दु:ख, जिस तरह से हम सोचते हैं और जिस तरह से हम नाचते हैं, यह सब हमारे जीवन की ध्वनि के अनूठे धुन और पैटर्न के लिए आगे बढ़ रहा है।"

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement