11 और 12 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहारों का बात हो और बॉलीवुड गानों में लोग झूमें नहीं ऐसा तो ही नहीं सकता है। बॉलीवुड में कई ऐसे बेहतरीन गाने है जिनमें भगवान कृष्ण और राधा के मनमोहक अवतार, प्रेम को दर्शाया गया है। तो चलिए आपको बताते है कुछ खूबसूरत बॉलीवुड गाने। जिन्हें सुनते ही आप थिरकने में हो जाएगे मजबूर।
राधा कैसे न जले (लगान)
साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' का गाने 'राधा कैसे ना जले' आज भी लोगों को दिलों में राज करता है। इस गाने को आशा भोसले, उदित नारायण और वैशाली सामंत ने आवाज दी।
Krishna Janmashtami 2020: 11 अगस्त को ग्रहस्थ रखेंगे व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
वो किसना है (किसना)
साल 2004 में विवेक ओवराय की आई फिल्म किसना का ये ट्राइटल ट्रैक लोगों को काफी पसंद आया था।
राधे-राधे (ड्रीम गर्ल)
आयुष्मान खुराना और नुसरक भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का गाना 'राधे-राधे' लोगों को काफी पसंद आया था।
यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला
फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' का सबसे हिट गाना 'यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला' आज भी लोगों को गुनगुनाने में मजबूर कर देता है। इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी थी।
राधा नाचेगी (तेवर)
साल 2015 में आई सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म तेवर का गाना राधा नाचेगी भी काफी फेमस हुआ था।
ओ कान्हा सो जा जरा (बाहुबली-2)