Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. जन्माष्टमी के खास मौके पर सुने ये बेस्ट बॉलीवुड गाने, जिन्हें सुनते ही झूम उठेंगे आप

जन्माष्टमी के खास मौके पर सुने ये बेस्ट बॉलीवुड गाने, जिन्हें सुनते ही झूम उठेंगे आप

जन्माष्टमी के खास मौके पर जानिए कुछ ऐसे ही खूबसूरत राधा-कृष्ण के फिल्मी गाने के बारे में जिसे सुनते ही आप झूम उठेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 10, 2020 19:42 IST
जन्माष्टमी के खास मौके पर सुने ये बेस्ट बॉलीवुड गाने, जिन्हें सुनते ही झूम उठेंगे आप
Image Source : YOUTUBE जन्माष्टमी के खास मौके पर सुने ये बेस्ट बॉलीवुड गाने, जिन्हें सुनते ही झूम उठेंगे आप

11  और 12 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। त्योहारों का बात हो और बॉलीवुड गानों में लोग झूमें नहीं ऐसा तो ही नहीं सकता है। बॉलीवुड में कई ऐसे बेहतरीन गाने है जिनमें भगवान कृष्ण और राधा के मनमोहक अवतार, प्रेम को दर्शाया गया है। तो चलिए आपको बताते है कुछ खूबसूरत बॉलीवुड गाने। जिन्हें सुनते ही आप थिरकने में हो जाएगे मजबूर। 

राधा कैसे न जले (लगान)

साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' का गाने 'राधा कैसे ना जले' आज भी लोगों को दिलों  में राज करता है। इस गाने को  आशा भोसले, उदित नारायण और वैशाली सामंत ने आवाज दी।

Krishna Janmashtami 2020: 11 अगस्त को ग्रहस्थ रखेंगे व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

वो किसना है (किसना)
साल 2004 में विवेक ओवराय की आई फिल्म किसना का ये ट्राइटल ट्रैक लोगों को काफी पसंद आया था। 

राधे-राधे (ड्रीम गर्ल)
आयुष्मान खुराना और नुसरक भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का गाना 'राधे-राधे' लोगों को काफी पसंद आया था। 

Janmashtami 2020 Wishes: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सगे संबंधियों को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए भेजें शुभकामनाएं

यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला
फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' का सबसे हिट गाना 'यशोमति मैय्या से बोले नंदलाला' आज भी लोगों को गुनगुनाने में मजबूर कर देता है। इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी थी। 

राधा नाचेगी (तेवर)
साल 2015 में आई सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म तेवर का गाना राधा नाचेगी भी काफी फेमस हुआ था। 

ओ कान्हा सो जा जरा (बाहुबली-2)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement