Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. कार्तिक आर्यन की 'लुका छुपी' का म्यूजिक 2019 का ग्लोबल हिट एल्बम, ध्वनि भानुशाली का 'वास्ते' सिंगल में टॉप पर

कार्तिक आर्यन की 'लुका छुपी' का म्यूजिक 2019 का ग्लोबल हिट एल्बम, ध्वनि भानुशाली का 'वास्ते' सिंगल में टॉप पर

कार्तिक आर्यन ने कहा-''मुझे ख़ुशी है कि लुका छुपी 2019 की लिस्ट में टॉप पर है और पति, पत्नी और वो भी इस लिस्ट में शामिल है। ''

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: May 06, 2020 23:34 IST
कार्तिक आर्यन की 'लुका...- India TV Hindi
कार्तिक आर्यन की 'लुका छुपी' का म्यूजिक 2019 का ग्लोबल हिट एल्बम

कार्तिक आर्यन को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, उनकी एक्टिंग के साथ उनके डांस मूव्स और उनके हिट गानों के लिए भी जाना जाता है। उनकी सभी फिल्में हमेशा चार्टबस्टर्स में टॉप करती हैं। सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर लव आज कल तक कार्तिक ने हमेशा बेहतरीन गानों से फैन्स का मनोरंजन किया है। IFPI Global Music Report 2019 सामने आ गई है। 

इस सूची में भारत के 10 शीर्ष एल्बमों को शामिल किया गया है, जिन्होंने 2019 में विश्व स्तर पर चार्ट पर धमाल किया है। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन की दो फिल्में शामिल हैं। कार्तिक आर्यन की 2019 की रिलीज़ लुका चुप्पी इस वैश्विक सूची में टॉप पर है। 

इस फिल्म में कोका कोला , पोस्टर लगवा दो जैसे गाने हैं, जो लोगों को खूब पसंद आए। इसके अलावा कार्तिक की फिल्म पति, पत्नी और वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस बारे में बात करते हुए कार्तिक कहते है " जब में बच्चा था तब मैं  अभिनेताओं को उनके गीतों से जानता था। अपने गानों का हिट होना बहुत अच्छा लगता है। वास्तव में मैं सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, पति पत्नि और वो और लव आज कल के साथ भाग्यशाली रहा हूं। मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं कि मुझे हमारे इंडस्ट्री के कुछ सबसे प्रतिभाशाली संगीतकारों द्वारा बनाये गए गानों पर काम करने को मिला है। मुझे ख़ुशी है कि लुका छुपी 2019 की लिस्ट में टॉप पर है और पति, पत्नी और वो भी इस लिस्ट में शामिल है।  

IFPI Global Music Report 2019 में कार्तिक आर्यन की फ़िल्म 'लुका-छुपी' को टॉप एल्बम का ख़िताब मिला है, वहीं ध्वनि भानुशाली का सिंगल 'वास्ते' साल 2019 का टॉप सॉन्ग रहा है। ध्वनि ने वीडियो जारी करके फैन्स का शुक्रिया भी कहा है-

इंडियन रिकॉर्डेड म्यूज़िक इंडस्ट्री के अनुसार जो टॉप म्यूजिक एल्बम की लिस्ट है वो कुछ इस तरह है-

1- लुका-छुपी

2- कबीर सिंह
3- केसरी
4- बागी 2
5-कलंक
6- बाटला हाउस
7- भारत
8-वॉर
9-गली बॉय
10- पति पत्नी और वो

वहीं सिंगल में ध्वनि भानुशाली और डिसूजा का वास्ते, दूसरे पर धनुष और एमएम मानसी का राउडी बेबी, वहीं तीसरे पर बी प्रैक का 'फिलहाल' रहा। चौथे नंबर पर नेहा कक्कड़ और तुलसी कुमार का साकी रहा वहीं पांचवे नंबर पर असीस कौर का वे माही रहा। छठे नंबर पर अरिजीत सिंह का पछताओगे और सातवें पर अरिजीत सिंह और सचेत टंडन का बेख्याली  रहा। वहीं आठवें नंबर पर टोनी कक्कड़ का धीमे धीमे और नवें पर मिलिंद गाबा का शी डोन्ट नो रहा। दसवें पर शान, ज्योतिका का मूंगड़ा रहा।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement