Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. म्यूजिक वीडियो 'कैसे भुलाऊं' हुआ रिलीज, ऋषिकेश की वादियों में फिल्माया गया है खूबसूरत गाना

म्यूजिक वीडियो 'कैसे भुलाऊं' हुआ रिलीज, ऋषिकेश की वादियों में फिल्माया गया है खूबसूरत गाना

'कैसे भुलाऊं' रोमांटिक गाना है, जिसे मशहूर सिंगर शैल ने गाया है, गाने में शैल से अभिनय करते भी दिख रहे हैं

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 05, 2021 19:49 IST
म्यूजिक वीडियो 'कैसे भुलाऊं' हुआ रिलीज,
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB म्यूजिक वीडियो 'कैसे भुलाऊं' हुआ रिलीज,

नई दिल्ली: म्यूजिक वीडियो 'कैसे भुलाऊं' रिलीज कर दिया गया है, यह गाना वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, गाने के रिलीज होते ही इसे शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और फैंस को गाना खूब पसंद आ रहा है, खासकर फिल्म की लोकेशन लोगों को खूब भा रही है। गाने को ऋषिकेश की वादियों में फिल्माया गया है। 

अक्षय कुमार से विक्की कौशल तक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर का शिकार हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स, पढ़ें पूरी लिस्ट

'कैसे भुलाऊं' रोमांटिक गाना है, जिसके सिंगर हैं शैल ने गाया है, गाने में शैल से अभिनय करते भी दिख रहे हैं, मेन लीड में साहिल और दिव्या हैं। 'कैसे भुलाऊं' वैष्णवी प्रोडक्शन हाउस का तीसरा म्यूजिक एल्बम है, इससे पहले दो भजन रिलीज हुए थे यह पहला रोमांटिक ट्रैक इस प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज किया है।

कोविड पॉजिटिव आलिया भट्ट इस तरह आइसोलेशन में गुजार रही हैं दिन, शेयर की तस्वीर

गाने को ओमी उमेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है, उन्होंने बताया कि 'कैसे भुलाऊं' एक रूमानी गाना है इसलिए हमें शूटिंग के लिए ऋषिकेश से बेहतर जगह नहीं लगी।  उत्तराखंड टूरिज्म ने उनका सहयोग किया और ये शानदार गाना रिलीज हुआ।

यहां देखिए गाना-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement