Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Independence day 2019: भारत के स्वतंत्रता के जश्न में डूबी अमेरिकी एंबेसी, शेयर किया देशभक्ति से लबरेज एआर रहमान का ये फेमस गाना

Independence day 2019: भारत के स्वतंत्रता के जश्न में डूबी अमेरिकी एंबेसी, शेयर किया देशभक्ति से लबरेज एआर रहमान का ये फेमस गाना

Independence day: भारत के स्वतंत्रता के जश्न में डूबी अमेरिकी एंबेसी, शेयर किया देशभक्ति से लबरेज एआर रहमान का ये फेमस गाना

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 14, 2019 10:27 IST
maa tujhe salam
maa tujhe salam

भारत में जहां चारों ओर आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस(Independence day) की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। हर साल 15 अगस्त का इंतजार बड़ी सी बेसब्री से किया जा रहा है। हर कोई बस देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकि एंबेसी ने भी एक देशभक्ति से लबरेज गाना शेयर किया है

 

भारत की स्वतंत्रता के सेलेब्रेशन को इस गाने ने कई गुना बढ़ा दिया है। आपको फेमस सिंगर ए-आर रहमान का गाना 'बंदे मातरम' तो याद ही होगा। जी हां जिसे सुनते ही देशभक्ति से रोम-रोम जाग्रत हो जाता है। ऐसे में इस गाने को लेटेस्ट वर्जन में देखकर आप खुश हो जाएंगे। जिसमें भारतीय लोग के अलावा दिल्ली के कनॉट प्लैस को बड़े ही शान से दिखाया है। ए.आर. रहमान के गाना मां तुझे सलाम के इस गाने को Joshua Pollock ने निर्देशन दिया है। जिसमें वह वायलिन बजाते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो

लाल किला टू लाल चौक जश्न-ए-आजादी, जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

Independence Day 2019: देशभक्ति डायलॉग्स जो आपके अंदर जगा देंगे कुछ कर-गुजरने की आग

Independence Day Spl: तिरंगा ढोकला- स्वाद के साथ देशभक्ति भी, ये रही विधि

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement