Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. हिमेश रेशमिया की पुरानी तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स बोले- ये फारुख शेख हैं...

हिमेश रेशमिया की पुरानी तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स बोले- ये फारुख शेख हैं...

बताया जा रहा है कि हिमेश की ये तस्वीर करीब 15 साल पुरानी है। उन्होंने तब से लेकर अब तक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 17, 2021 9:31 IST
Himesh Reshammiya old picture user says singer looking like Farooq Sheikh and Taarak Mehta Ka Ooltah
Image Source : INSTAGRAM: RAREPHOTOCLUB हिमेश रेशमिया की पुरानी तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स बोले- ये फारुख शेख हैं... 

कई बार किसी स्टार की पुरानी तस्वीर अचानक सामने आ जाती है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उनकी एक बहुत पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन उनका लुक काफी बदला हुआ है। सिंगर का स्टाइलिश ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 

47 साल के हिमेश रेशमिया उम्र के इस पड़ाव में भी बिल्कुल फिट नज़र आते हैं, लेकिन उनकी जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वो काफी हेल्दी दिखाई दे रहे हैं। शर्ट और ट्राउजर पहने हिमेश मशहूर सिंगर अल्का यागनिक के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। तब से लेकर अब तक हिमेश का जो लुक बदला है, वो साफ दिखाई दे रहा है। 

Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया फिर हुए ट्रोल, लोगों को नहीं रास आ रहा शो में ड्रामा

हालांकि, इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने ये भी कमेंट किया है कि ये हिमेश रेशमिया नहीं, बल्कि दिग्गज अभिनेता फारुख शेख हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा- 'मुझे तो भिड़े लग रहा है।'

यूजर्स के कमेंट

Image Source : INSTAGRAM
यूजर्स के कमेंट

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर 15 साल पहले की है। यानि उस वक्त हिमेश की उम्र 32 साल थी। वे टीवी शो 'जीना इसी का नाम है' में शामिल हुए थे। कई सारे हिट गाने देने के साथ-साथ हिमेश रिएलिटी शोज में भी नज़र आते हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमेश का गाना 'सुरूर 2021' रिलीज हुआ है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। यूट्यूब पर इसके कई मिलियन व्यूज हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement