बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान(Sunidhi chauhan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह एक ऐसी सिंगर है जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में गाना गाना शुरु कर दिया था। उन्होंन मात्र 12 साल की उम्र में फिल्म 'शास्त्र' के लिए गाना गाया था। जिसके बाद 16 साल की उम्र में फिल्म 'मस्त' का गाना 'रुकी रुकी सी जिंदगी' गाया। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। जिसके बाद कई उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सुनिधि एक ऐसी सिंगर है जिसके हर गाने में आपके अंदर जान डाल देगा। उनके बेहतरीन गाना आपको झुमने में मजबूर न कर दिया तो फिर कहना। वह अभी तक 3000 से भी अधिक गाने गा चुकीं हैं। उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाएं है।
सुने सुनिधि चौहान की खूबसूरत आवाज में बेहतरीन नगमें...
पंजाबी फिल्म 'इश्क माय रिलीजन' का गाना 'चोरी-चोरी' सुनिधि चौहान ने गाया है। इसमें उनका साथ फेमस सिंगर सोनू निगम से दिया है।
रिलीज से पहले 'मिशन मंगल' की स्टार कास्ट पहुंची दिल्ली, साझा किया अपना अनुभव
गाना- तेरी याद अब बहुत आने लगी है
फिल्म- - Eight - The Power of Shani
गाना: भागे रे मन कहीं
फिल्म: चमेली
फिल्म- राजी
गाना- ए वतन
पाकिस्तान में मीका की परफॉर्मेंस पर मचा बवाल, वीडियो देखकर भड़के लोग
फिल्म- जानवर
गाना- पास बुलाती है इतना रुलाती है
आलिया भट्ट का पहला वीडियो सॉन्ग Prada हुआ रिलीज, कुछ ही मिनटों में हुआ वायरल
फिल्म- फन्ने खां
गाना-मोहब्बत
गाना: रात के ढ़ाई बजे
फिल्म: कमीने