बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई गाने देने वाले आदेश श्रीवास्तव का आज यानी 4 सितंबर को जन्मदिन है। 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में अपने धुन से लोगों को झुमाने वाले आदेश बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थें। 51 साल की उम्र में उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बना ली थी कि हॉलीवुड से भी गाने के प्रपोजल आने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने कई दफा हॉलीवुड पॉप सिंगर के साथ स्टेज शेयर किया।
आदेश को पहला ब्रेक 1993 में फिल्म 'कन्यादान' से मिला। कन्यादान में गाने के बाद उन्हें 1994 में 'आओ प्यार करें' जैसी फिल्मों में गाया गया। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्कूल-कॉलेज के समय में अगर उन्हें संगीत प्रदर्शन या फिर सीखने को मिलता तो वह झट से वहां पहुंच जाते थें।
बहुधनी प्रतिभा के धनी आदेश ने रिफ्यूजी, रहना है तेरे दिल में, कभी खुशी कभी गम, बागवान, राजनीति जैसी फिल्मों में गाना तैयार किया। जिसे आज भी हम बड़े ही शौक से सुनते है।
फिल्म -कभी खुशी कभी गम
गाना-शावा-शावा
फिल्म-राजनीति
गाना-मोरे पिया
फिल्म-बागवान
गाना- कमऑन
फिल्म- बागवान
गाना- मैं यहां तूं वहां
रानू मंडल की बेटी का खुलासा, मां से मिलने पर मिली थी 'टांगें तोड़ने की धमकी'
गाना-दिल ने फिर याद किया
इस फ्रेंच फिल्म की कॉपी है बाहुबली की 'साहो'! खुद देखिए समानताएं