Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. आज रिलीज होगा कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का गाना 'हां मैं गलत'

आज रिलीज होगा कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का गाना 'हां मैं गलत'

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' का गाना 'हां मैं गलत' आज रिलीज होगा। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 28, 2020 23:58 IST
 'हां मैं गलत'
 'हां मैं गलत'

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' के ट्रेलर और 'शायद' गाने के बाद फिल्म का दूसरा गाना रिलीज होने के लिए तैयार है। आज फिल्म का दूसरा गाना 'हां मैं गलत' रिलीज किया जाएगा। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पर ये गाना फिल्माया गया है और फिल्म के लीड एक्टर्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने फिल्म के गाने 'हां मैं गलत' से अपने-अपने लुक शेयर की हैं और गाना रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पहली बार फिल्म लव आज कल में साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। कार्तिक और सारा की जोड़ी खूब पसंद की जाती है, दोनों को सार्तिक नाम दिया गया है। ऐसा पहली बार है जब किसी जोड़ी को फिल्म की रिलीज से पहले इतना प्यार मिला है। इसकी वजह ये भी है कि सारा अली खान जब पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गई थीं, वहां उन्होंने कह दिया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं क्योंकि उनपर उन्हें क्रश है। इसके बाद तो हर कोई कार्तिक और सारा की जोड़ी को साथ देखने के लिए बेताब हो गया था।

सनी लियोन का दिखा देसी अंदाज, देखिए कहां कहर ढा रही हैं एक्ट्रेस

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले इम्तिायज अली ने सारा अली खान के पिता सैफ अली खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर लव आज कल बनाई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम किरदार में थे। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक और सारा अली खान की फिल्म दर्शकों का कितना प्यार बटोर पाती है।

प्रधानमंत्री मोदी के बाद सुपरस्टार रजनीकांत नजर आएंगे 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में, शूटिंग हुई शुरू

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement