Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Nahi Jeena Song Out: सिंगर गोल्डी सोहेल का नया गाना नहीं जीना हुआ रिलीज

Nahi Jeena Song Out: सिंगर गोल्डी सोहेल का नया गाना नहीं जीना हुआ रिलीज

धुनों को रचने में माहिर संगीतकार गोल्डी सोहेल ने अपना नया गाना "नहीं जीना" रिलीज हो गया है। सुने ये बेहतरीन गाना।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 09, 2019 18:21 IST
Goldie Sohel
Goldie Sohel

धुनों को रचने में माहिर संगीतकार गोल्डी सोहेल ने अपना नया गाना "नहीं जीना" रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना वायरल हो गया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस इमोशनल गीत को आर्टिस्ट ओरिजिनल (एओ) ने समर्थन दिया है, जो वैश्विक दक्षिण-एशियाई कलाकारों के लिए जियोसावन का हिट-ब्रेकिंग लेबल है।

यह एक बेहतरीन क्रिएशन है जो एरिक क्लैप्टन, जॉन मेयर और चार्ली पुथ सहित कई प्रसिद्ध संगीतकारों की साउंड स्टाइल से प्रेरणा लेती है। गोल्डी सोहेल की आवाज शक्तिशाली बोलों को जीवंत करती है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि गोल्डी ने अपने पहले ड्राफ्ट में जो बोल दिए थे, उसे एओ ने जस का तस रखा है।

Prassthanam Title Track: संजय दत्त की फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज

अपने नए ट्रैक पर बात करते हुए गोल्डी सोहेल ने कहा, यह गीत मेरे दिल के करीब है। यह भावनाओं और संगीत का जबरदस्त मिश्रण है। यह गीत आशा और प्रेम को बहुत ही खास तरीके से पेश करता है। मुझे  उम्मीद है कि लोग भी इस यात्रा में शामिल होकर ‘नहीं जीना’ से उसी तरह से जुड़ेंगे, जैसे मैं जुड़ा हूं। मुझे आर्टिस्ट ओरिजिनल के साथ साझेदारी की खुशी है क्योंकि वे गीत से जुड़े हैं और टीम मेरी कलात्मक  अभिव्यक्ति और यात्रा को समझती है।”

गोल्डी सोहेल के इस गाने को आप JioSaavn Mobile app में सुन सकते हैं।

Dhagala Lagali - Dream Girl: आयुष्मान खुराना और रितेश देशमुख के साथ नुसरत के ठुमके

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement