Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Song Out: गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी के सिंगल 'सुन ले ज़रा' में दिखी रियल लाइफ कपल की जादुई केमिस्ट्री

Song Out: गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी के सिंगल 'सुन ले ज़रा' में दिखी रियल लाइफ कपल की जादुई केमिस्ट्री

कश्मीर की सुरम्य और लुभावनी खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया यह सॉन्ग न केवल उनकी जादुई केमिस्ट्री को उजागर करता है, बल्कि सच्चे प्यार का बखान भी करता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 07, 2021 19:59 IST
गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी
Image Source : INSTAGRAM गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी

जब से गौतम रोड़े और पंखुड़ी रोड़े 2018 में शादी के बंधन में बंधे हैं, तब से उनके फैंस का एक ही सवाल है कि दोनों एक साथ परदे पर कब आएंगे? अब फैंस के सवालों का जवाब बेहद खूबसूरत गाने से मिला है। गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ज़ी म्यूजिक ओरिजिनल्स के रोमांटिक और सोलफुल सिंगल, 'सुन ले ज़रा' के माध्यम से साथ आए हैं। कश्मीर की सुरम्य और लुभावनी खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया यह सॉन्ग न केवल उनकी जादुई केमिस्ट्री को उजागर करता है, बल्कि सच्चे प्यार का बखान भी करता है।

सॉन्ग और शूटिंग के अनुभव पर बात करते हुए गौतम कहते हैं, "पंखुड़ी और मैं हमेशा एक साथ आना चाहते थे, लेकिन हम जानते थे कि जब हम साथ आएँगे, तो एक विशेष सॉन्ग के साथ आएँगे, और 'सुन ले ज़रा' ठीक ऐसा ही सॉन्ग है। मैं धरती की सबसे रोमांटिक जगह कश्मीर में फिल्माए गए इस सॉन्ग के माध्यम से हम दोनों के पहली बार साथ आने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूँ।"

पंखुड़ी कहती हैं, "शादी के बाद पहली बार गौतम के साथ शूटिंग करना अद्भुत अनुभव है और वह भी कश्मीर की खूबसूरती के बीच। सॉन्ग अब मेरे व्यक्तिगत पसंदीदा में से एक है और मुझे खुशी है कि हमें अपने दर्शकों के लिए ऐसा करने का मौका मिला। हमारे पास एक साथ आने और कुछ रोमांटिक करने के लिए बहुत सारे अनुरोध थे और 'सुन ले ज़रा' ने इसे बखूबी निभाया है।"

ज़ी म्यूजिक ओरिजिनल्स का सिंगल 'सुन ले ज़रा' अब रिलीज़ हो चुका है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail