Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. टिकटॉक स्टार्स पर फिल्माए हरियाणवी गाने ‘फुकरि ना मार’ ने मचाई धूम, रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल

टिकटॉक स्टार्स पर फिल्माए हरियाणवी गाने ‘फुकरि ना मार’ ने मचाई धूम, रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल

गाने में टिकटॉक स्‍टार प्रांजल दहिया और बिंदर दनौदा ने स्‍क्रीन शेयर की है। वीडियो में बिन्दर दनौदा शहर से आई प्रांजल दहिया को अपने घर और संस्कृति से रूबरू कराते हैं। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 01, 2020 23:46 IST
instagram
Image Source : INSTAGRAM- PRANJAL हरियाणवी गाने ‘फुकरि ना मार’ ने मचाई धूम

हरियाणवी गाना फुकरि ना मार’ आज रिलीज हुआ और रिलीज होते ही गाने ने धूम मचा दी। निर्देशक मोहन बेताब द्वारा निर्देशित इस गाने में राज मवार, मनीशा शर्मा ने अपनी आवाज दी है। गाने में टिकटॉक स्‍टार प्रांजल दहिया और बिंदर दनौदा ने स्‍क्रीन शेयर की है। वीडियो में बिन्दर दनौदा शहर से आई प्रांजल दहिया को अपने घर और संस्कृति से रूबरू कराते हैं। गाने में एक्टिंग के साथ ही गाने के बोल भी बिन्दर दनौदा ने लिखे हैं।

जींद के नरवाना के रहने वाले बिंदर दनौदा और फरीदाबाद की प्रांजल दहिया को सोशल मीडिया पर इस गाने के लिए खूब तारीफ मिल रही है। दर्शकों ने इस तरह के और गाने की डिमांड की है। इस गाने में प्रांजल और बिंदर दनौदा की ऑन स्‍क्रीन कैमेस्ट्री को उनके फैंस काफी लाइक कर रहे है। गाने के रिलीज होने के एक घंटे बाद ही करीब 20 हजार लोगों ने देखा। ऑनलॉक-1.0 के नियमों का पालन करते हुए इस गाने की शूटिंग हिसार के पीपीआईएमटी में हुई है।

instagram

Image Source : INSTAGRAM
हरियाणवी गाने ने मचाई धूम

बिंदर दानौदा का कहना है कि यह गाना एक जुलाई को उनके जन्‍मदिन के अवसर पर रिलीज किया गया है। इस बार दर्शकों को कुछ अलग देने की कोशिश की गई है। प्रशंसकों ने इस गाने को लाइक कर मुझे जन्‍मदिन का तोहफा दिया है। वहीं, प्रांजल दहिया का कहना है कि गाने की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित थीं। इस गाने की वीडियो बहुत ही रोमांचक है। इस वीडियो में प्रांजल दहिया ट्रेडिशनल सूट में काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और लोगों का खूब दिल जीत रही हैं। 

instagram

Image Source : INSTAGRAM
हरियाणवी गाने ने मचाई धूम

गाने के निर्माता दीप सिसई ने कहा कि इस गाने को हुकुम का इक्का के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने के रिलीज होने के बाद बहुत उम्दा रिस्पांस मिला। यहां देखिए गाना-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement