Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर की फिल्म 'तूफ़ान' से पहला ट्रैक 'तोडून टाक' कल होगा रिलीज

फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर की फिल्म 'तूफ़ान' से पहला ट्रैक 'तोडून टाक' कल होगा रिलीज

'तूफान' भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 01, 2021 17:49 IST
toofan
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB  'तूफ़ान' से पहला ट्रैक 'तोडून टाक' कल होगा रिलीज

एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा 'तूफ़ान' में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी इंस्पायरिंग कहानी और कलाकारों की वजह से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, फिल्म का ट्रेलर भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, फरहान अख्तर द्वारा निर्मित व अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म में परेश रावल और मृणाल ठाकुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

जबकि रिलीज के दिन की उलटी गिनती शुरू हो गई है, फरहान ने इस बिल्डअप वीडियो के साथ उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। 'तोडून टाक' नाम का पहला गाना कल रिलीज होगा। इस बॉम्बर ट्रैक का हिंट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फरहान ने साझा किया है-

गली बॉय के बेहद सफल एंथम 'अपना टाइम आएगा' के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट और डब शर्मा ने एक बार फिर 'तोडून टाक' के लिए सहयोग किया है। 'तोडून टाक' को डब शर्मा ने कंपोज किया है और लिरिक्स व वोकल्स डी'एविल द्वारा दिया गया है। 

'तूफान' भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement