Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. फिल्म बंकर का गाना 'लौट के घर..' हुआ रिलीज, पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज ने इन गाने के साथ दी जवानों को श्रद्धांजलि

फिल्म बंकर का गाना 'लौट के घर..' हुआ रिलीज, पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज ने इन गाने के साथ दी जवानों को श्रद्धांजलि

पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज ने गुरुवार को फिल्म 'बंकर' के अपने नए देशभक्ति गीत 'लौट के घर जाना है' को जारी किया। यह गीत उन जवानों को समर्पित है जो देश की रक्षा करने के लिए सीमाओं पर अपने प्राणों की परवाह किए बगैर तैनात हैं।

Written by: IANS
Published : December 06, 2019 11:13 IST
Rekha bhardwaj
Rekha bhardwaj

पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज ने गुरुवार को फिल्म 'बंकर' के अपने नए देशभक्ति गीत 'लौट के घर जाना है' को जारी किया। यह गीत उन जवानों को समर्पित है जो देश की रक्षा करने के लिए सीमाओं पर अपने प्राणों की परवाह किए बगैर तैनात हैं।

रेखा ने कहा, "मैं इससे बेहतर किसी और गीत को नहीं चुन सकती थी क्योंकि यह पहली बार है जब किसी देशभक्ति गीत को मैंने अपनी आवाज दी है जो राष्ट्रवादी उत्साह व जोश को चित्रित करता है। इस गाने की धुन बेहद मधुर है जिसे शकील आजमी ने लिखा है और कौशल महावीर ने इसे संगीत दिया है, तो इस गीत से संबंधित हर बात उपयुक्त है।"

जुगल राजा इस फिल्म के निर्देशक हैं।

Pati Patni Aur Woh Movie Review: शानदार कहानी और मज़ेदार कॉमेडी से सजी कार्तिक आर्यन की फ़िल्म

अपनी परियोजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "युद्ध में किसी की भी जीत नहीं होती है। चाहे जवान हमारे अपने हैं या सीमा पार से हैं, युद्ध में क्षति इन जवानों के परिवारों की होती है। यह फिल्म और यह गीत सैनिकों की जिंदगी से जुड़ी इन्हीं यातनाओं पर प्रकाश डालेगी।"

MeToo: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं तनुश्री दत्ता

फिल्म में अभिजीत सिंह और अरिंदिता कलिता हैं और यह अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement