Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नवरात्रि में फाल्गुनी पाठक संग गरबा करने को हो जाएं तैयार, लेकर आ रही हैं रोमांटिक गाना

नवरात्रि में फाल्गुनी पाठक संग गरबा करने को हो जाएं तैयार, लेकर आ रही हैं रोमांटिक गाना

सुधीर देसाई द्वारा लिखा गया फाल्गुनी का यह नया गाना 'मधमिथु नाम' एक लोकप्रिय गुजराती गीत है।

Written by: IANS
Published : October 14, 2020 7:24 IST
Falguni Pathak new song
Image Source : INSTAGRAM रोमांटिक नवरात्रि गाने के साथ फाल्गुनी पाठक ने की वापसी

मुंबई: नवरात्रि बिल्कुल करीब है और गायिक फाल्गुनी पाठक इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट गाना लेकर आईं हैं। रासबिहारी देसाई द्वारा कंपोज किया गया और सुधीर देसाई द्वारा लिखा गया फाल्गुनी का यह नया गाना 'मधमिथु नाम' एक लोकप्रिय गुजराती गीत है।

फाल्गुनी ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि 'मधमिथु नाम' बहुत ही खूबसूरत गाना है। यह मुझे हमेशा से बहुत पसंद है और इसलिए मैं इसे गाना चाहती थी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली हूं जो इस प्रतिष्ठित गीत का रिकॉर्ड वर्जन लेकर आई हूं।"

अरिजीत सिंह को ट्रिब्यूट देकर कुमार सानू ने रचा इतिहास, अपने स्टाइल में गाया उन्हीं का गाना

उन्होंने आगे कहा, "इसे रिकॉर्ड करने और वीडियो की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। यह नवरात्रि हम सभी अपने घरों से मना रहे होंगे, ऐसे में यह गाना मेरा उन लोगों के लिए है जो संगीत से प्यार करते हैं और प्यार और आशा का संदेश फैलाते हैं। आप सभी एक खुशियों भरी और सुरक्षित नवरात्रि मनाएं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement